टीवी पर्सनालिटी जसलीन मथारू और उनका परिवार एक अप्रत्याशित कॉल की वजह से परेशान है. जसलीन के पिता केसर मथारू को जबरन वसूली करने वाले एक शख्स की कॉल आई है, जिसने उन्हें धमकी दी गई अगर वह मांगी गई रकम का भुगतान करने में विफल रहे तो उनके फैमिली को मार दिया जाएगा.


स्पॉटबॉय की एक रिपोर्ट के अनुसार, मथारू ने ओशिवारा में पुलिस शिकायत दर्ज की है. इंडिया फोरण की रिपोर्ट के मुताबिक, जब उनसे संपर्क किया गया तो उन्होंने पुष्टि की और विस्तृत रूप से बताया.


उन्होंने कहा, ''कॉल मुझे ही आई थी, जसलीन को नहीं. इसके बाद मैंने इसकी पुलिस में शिकायत की. अपनी कार्रवाई में पुलिस ने मेरी बिल्डिंग की सिक्योरिटी की जांच की. कॉल में मेरी फैमिली को जान से मारने की धमकी दी जा रही थी. मुझे ये कॉल एक से ज्यादा बार आई है.''


संपर्क किए जाने पर ओशिवारा पुलिस के सीनियर पीएन दयानंद बांगर ने कहा, "हां. केसर मथारू ने शिकायत की है हमने एक जांच शुरू की है. इसके आगे के विवरण हम अभी नहीं बता सकते हैं."


उम्मीद है कि स्थिति जल्द से जल्द बेहतर हो जाएगी.


वर्क फ्रंट की बात करें तो जसलीन इन दिनों कलर्स टीवी के शो 'मुझसे शादी करोगे' में नजर आ रही हैं. जसलीन अपनी मौजूदगी से पारस को इंप्रेस करने की कोशिश करती नजर आ रही है. हालांकि, कोरोना वायरस के फैले संक्रमण के चलते इस शो को बीच में ही रोक दिया गया है.


इस बात की बीते दिनों खबरें थीं कि कम टीआरपी रेटिंग की वजह से कलर्स के इस शो को मेकर्स ने बंद करने का फैसला लिया है.


यहां पढ़ें


Coronavirus: आइसोलेशन के दौरान मां की चंपी करती दिंखी प्रीति जिंटा, वायरल हुआ वीडियो


Coronovirus: ऋचा चड्ढा और अली फजल ने पोस्टपोन की अपनी शादी की तारीख