बिग बॉस की कंटेस्टेंट रुबीना दिलैक को जैस्मीन भसीन का घर में एंट्री लेते हुए देखकर खुश नहीं हुई. सोमवार के एपिसोड में दिखाया गया था कि कंटेस्टेंट को सपोर्ट करने के लिए कुछ मेहमानों ने घर में एंट्री ली जिसमें से जैस्मीन भसीन अली गोनी को सपोर्ट करने आई हैं. जैस्मीन अली गोनी की काफी करीबी दोस्त हैं. वहीं रुबीना दिलैक अली गोनी को ये कहते हुए दिखाई दी थीं कि उन्हें जैस्मीन से अच्छी वाइब्स नहीं मिल रही हैं. आपको बता दें, जैस्मिन को शो से बाहर निकाल दिया गया था लेकिन वो अब अपने दोस्त का समर्थन करने के लिए घर में एक बार फिर से आई हैं.


हालांकि ये बात तो साफ है कि जैस्मीन की दोस्ती रुबीना के बजाय अभिनव शुक्ला से काफी अच्छी है. जिस वक्त जैस्मिन घर से बेघर हो गई थीं तो अली गोनी और रुबीना दिलैक की काफी अच्छी दोस्ती हो गई थी. वहीं हालिया एपिसोड में रुबीना ने ऐली को बताया कि, ‘जैस्मीन का व्यवहार उन्हें पसंद नही आ रहा है. मुझे उससे वाइब्स अच्छी नहीं आ रही है प्लीज आप एक हफ्ता संभाल लेना. मैं आपको खोना नहीं चाहती. मुझे वाइब्स नहीं मिल रही हैं और मुझे नहीं अच्छा लग रहा. आप प्लीज जैस्मिन को संभाल लेना.’


जिसके बाद अली गोनी जैस्मिन को ये कहते हुए दिखाई देते हैं कि, ‘रुबीना ने मेरी बहुत मदद की जिसके बाद जैस्मिन ये कहती हैं कि, ‘किसी की साइड मत लो आप ये मत देखो किसने आपनी मदद की. जिसके बाद अली बोलते हैं कि ऐसा नहीं है कि जैस्मिन ने मेरी मदद नहीं की या ख्याल नहीं रखा वो बहुत अच्छी है. जैस्मिन कहती हैं कि, उसे ट्रॉफी भी दे दो.’