Watch: Jasmin नाम सुनके फ्लावर समझे क्या, फ्लावर नहीं फायर है फायर, देखिए एक्ट्रेस का Pushpa वर्जन
Jasmin Recreate Pushpa Dialogue: हाल ही में जैस्मिन भसीन ने मशहूर सिंगर गिप्पी ग्रेवाल के साथ एक धमाकेदार वीडियो शेयर किया है.
![Watch: Jasmin नाम सुनके फ्लावर समझे क्या, फ्लावर नहीं फायर है फायर, देखिए एक्ट्रेस का Pushpa वर्जन Jasmin bhasin recreate Allu Arjuns famous dialogue flower nahi fire hai fire from pushpa Watch: Jasmin नाम सुनके फ्लावर समझे क्या, फ्लावर नहीं फायर है फायर, देखिए एक्ट्रेस का Pushpa वर्जन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/27/59fc6e8bafa2dfaa9b4403413cc3b782_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jasmin Bhasin Pushpa Version: अगर आप भी जैस्मिन का नाम सुनकर उन्हें फ्लावर समझ बैठे हैं तो ये भूल भूलकर भी मत कीजिएगा क्योंकि जैस्मिन भसीन फ्लावर नहीं, फायर हैं फायर. और इस बात को जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin) ने खुद वीडियो शेयर करके बताया है. फिल्म पुष्पा (pushpa) से अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) का ये डायलॉग हर जगह छाया हुआ है, और अब इस डायलॉग को एक और फ्लावर...अरे माफ़ कीजिएगा फ्लावर नहीं फायर ने रीक्रिएट किया है.
हाल ही में जैस्मिन भसीन ने मशहूर सिंगर गिप्पी ग्रेवाल (Gippy Grewal) के साथ एक धमाकेदार वीडियो शेयर किया है. इस डायलॉग को इन दोनों स्टार्स ने अपने स्टाइल में रीक्रिएट किया है. अल्लू अर्जुन का ये डायलॉग जैस्मिन भसीन पर बिल्कुल फिट बैठता है. जैस्मिन भसीन का ये डायलॉग उनकी बिग बॉस की जर्नी पर बिल्कुल फिट बैठता है.
View this post on Instagram
इस वीडियो में जैस्मिन दर्शकों से उन्हें फ्लावर समझने की गलती करने से पहले ही वार्न कर रही हैं. इस मजेदार विडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा - फ्लावर नहीं फायर है. गिप्पी ग्रेवाल वीडियो में बोलते दिखाई देते हैं कि- जैस्मिन नाम सुना तो सोचा फ्लावर होगा, ये तो लड़की निकली. इसे सुन जैस्मिन बोलती है लड़की नहीं फायर है फायर. इस डायलॉग के बाद ये दोनो अल्लू का हुक स्टेप करते नजर आए. साथ ही एक साथ कातिलाना वॉक करते हुए अपना टशन भी दिखाया.
अल्लू अर्जुन की पुष्पा (Allu Arjun Pushpa) दिसंबर में रिलीज हुई थी जिसे एक महीने से ज्यादा का वक्त पूरा हो चुका है लेकिन अभी भी लोग इसके दीवाने हैं. और इस फिल्म की खूब चर्चा हो रही है. वहीं हिंदी में भी इस फिल्म को रिलीज किया गया जिसे अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. खासतौर से अल्लू अर्जुन की एक्टिंग का हर कोई कायल हो गया है. कोरोना काल में भी इस फिल्म ने जबरदस्त कमाई कर बॉक्स ऑफिस पर झंडे गाड़ दिए हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)