कहां हैं जैस्मिन? डरावनी फ़िल्मों में अपने सीन्स से मशहूर इस अभिनेत्री को आते थे अंडरवर्ल्ड के कॉल, अब हैं गुमनाम
अपने करियर में जैस्मिन ने कई तरह की फिल्मों में काम किया था जिनमें 'बंद दरवाजा', 'डाक बंगला' और 'पुरानी हवेली' जैसी फिल्मों शामिल हैं.
![कहां हैं जैस्मिन? डरावनी फ़िल्मों में अपने सीन्स से मशहूर इस अभिनेत्री को आते थे अंडरवर्ल्ड के कॉल, अब हैं गुमनाम Jasmine, the actress of 'Veerana', who was famous for the bold scenes, used to get calls from the underworld, now anonymous कहां हैं जैस्मिन? डरावनी फ़िल्मों में अपने सीन्स से मशहूर इस अभिनेत्री को आते थे अंडरवर्ल्ड के कॉल, अब हैं गुमनाम](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/05/10221737/36733a49690aa55510d9a6ce9e65a3ce.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कुछ दिन पहले किसी चैनल पर भूतिया फिल्म 'वीराना' का प्रसारण किया गया था. अक्सर यह फिल्म की नहीं बल्कि इसकी हीरोइन चर्चा में रहती हैं. सोशल मीडिया पर भी इस फिल्म की हीरोइन की चर्चाएं इन दिनों लगातार होती रहीं. अपने वक्त में बेहद बोल्ड सीन दे चुकी अभिनेत्री फिलहाल गुमनामी हैं. लोग जानना चाहते हैं कि हिरोइन के साल में हैं और क्या कर रही हैं?
फिल्म वीराना में फूत का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री का नाम 'जैस्मिन' है. अपने करियर में जैस्मिन ने कई तरह की फिल्मों में काम किया था जिनमें 'बंद दरवाजा', 'डाक बंगला' और 'पुरानी हवेली' जैसी फिल्मों शामिल हैं.
हालांकि, अभिनेत्री का असली नाम जैस्मिन नहीं है. उन्होंने अपने बोल्ड किरदारों की वजह से अपना इस तरह का नाम रखा था.
फिलहाल अभी इस अभिनेत्री का कोई पता नहीं लेकिन ऐसा बताया जाता है कि अंडरवर्ल्ड डॉन का इस अभिनेत्री की खूबसूरती पर दिल आ गया था और रोजाना अंडरवर्ल्ड से जैस्मिन को कॉल आने लगे थे. कई मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि अंडरवर्ल्ड की तरफ से जैस्मिन को इतने कॉल आने लगे कि उन्होंने परेशान होकर भारत छोड़ दिया और फिलहाल किसी देश में गुमनामी की ज़िंदगी जी रही हैं.
कई तरह की मीडिया रिपोर्ट यह भी बताती हैं कि उन्होंने विदेश में किसी से शादी कर ली और वहां बस गईं हैं मगर चंद लोगों का यह भी कहना है कि वह फिलहाल इस दुनिया में नहीं हैं. सच्चाई क्या है यह किसी को नहीं मालूम!
यहां पढ़ें
कई हिट फिल्में दे चुके इस निर्देशक की वेब सीरीज को रिलीज करने की मांग हुई तेज़
रामायण: वॉर सीन की शूटिंग के दौरान होती थीं कई चुनौतियां, हाथों पर लग जाते थे कई कट्स!
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)