एक्सप्लोरर
Jaspal Bhatti Comedy: जब स्टूडेंट के साथ Jaspal Bhatti ने करवानी चाही साली की शादी तो ऐसे उल्टा पड़ गया दांव
फ्लॉप शो’ (Flop Show) 90 के दशक के सबसे फेमस टीवी सीरियल्स में से एक था. आज के इस आर्टिकल में हम फ्लॉप शो के एक ऐसे ही एपिसोड की बात करेंगे जिसमें जसपाल भट्टी ने ‘पीएचडी’ कैसे की जाती है इसे बेहद फनी अंदाज़ में दिखाया था.
![Jaspal Bhatti Comedy: जब स्टूडेंट के साथ Jaspal Bhatti ने करवानी चाही साली की शादी तो ऐसे उल्टा पड़ गया दांव jaspal bhatti best comedy episode of flop show Jaspal Bhatti Comedy: जब स्टूडेंट के साथ Jaspal Bhatti ने करवानी चाही साली की शादी तो ऐसे उल्टा पड़ गया दांव](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/01/31213420/cb1a7f84-e07b-4641-9f01-e698c39a9c5e.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
अपने आस-पास होने वाली घटनाओं को बेहद कॉमिक अंदाज़ में टीवी पर दिखाने का काम हास्य अभिनेता जसपाल भट्टी(Jaspal Bhatti) ने किया था. उनका बनाया कॉमेडी शो ‘फ्लॉप शो’(Flop Show)90 के दशक के सबसे फेमस टीवी सीरियल्स में से एक था. आज के इस आर्टिकल में हम फ्लॉप शो के एक ऐसे ही एपिसोड की बात करेंगे जिसमें जसपाल भट्टी ने ‘पीएचडी’ कैसे की जाती है इसे बेहद फनी अंदाज़ में दिखाया था.
जसपाल भट्टी ने इस एपिसोड में एक गाइड की भूमिका निभाई है जिसके अंडर कुछ स्टूडेंट्स अपनी पीएचडी कम्प्लीट कर रहे हैं. शो में दिखाया जाता है कि यह स्टूडेंट तीन-तीन साल से पीएचडी पूरी करने में लगे हैं और अपने गाइड भट्टी साहब की हर छोटी बड़ी ज़रूरतों का पूरा ध्यान भी रख रहे हैं.
मसलन, सबजी लाना, दूध लाना या खराब गाड़ी सुधरवाना आदि..हालांकि, इतना सब करने के बावजूद लगभग सभी स्टूडेंट्स की पीएचडी भट्टी साहब अटका के रखते हैं. कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब इंग्लैंड से भट्टी साहब की साली इंडिया आती है जिसका एक बार डाइवोर्स हो चुका है. ऐसे में घर वाले जसपाल भट्टी पर दबाव बनाते हैं कि वह अपने साली के लिए एक अच्छा सा लड़का ढूंढें जो कि पीएचडी होल्डर हो.
ऐसे में भट्टी साहब अपने स्टूडेंट में से एक को अपनी साली के लिए चुनते हैं और आनन-फानन में उसकी पीएचडी इस जुगत में पूरी करवाते हैं कि वह आगे चलकर उनकी साली से शादी कर लेगा. हालांकि, जैसे ही उस स्टूडेंट की पीएचडी पूरी होती है तो पता चलता है कि उसका तो खुद एक बार डाइवोर्स हो चुका है और वह दूसरी बार शादी भी कर चुका है.
![Jaspal Bhatti Comedy: जब स्टूडेंट के साथ Jaspal Bhatti ने करवानी चाही साली की शादी तो ऐसे उल्टा पड़ गया दांव](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/01/31213652/jp.jpg)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
धर्म
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![राजेश शांडिल्य](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/3b2cf176cf3eafb3afa4c74b7e5789fa.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion