एक्सप्लोरर
Jaspal Bhatti Comedy: जब Jaspal Bhatti ने बताए किराएदार बन प्रॉपर्टी हथियाने के फनी नुस्खे, तो देखिए क्या हुआ?
इस एपिसोड में भट्टी साहब खुद एक ऐसे किरायेदार बने हैं जो मकान मालिक की नाक में दम किए रहता है. यही नहीं, भट्टी साहब का पूरा जोर ही इस बात पर रहता है कि कैसे वह किसी ना किसी तरह से मकान पर कब्ज़ा जमा लें.
![Jaspal Bhatti Comedy: जब Jaspal Bhatti ने बताए किराएदार बन प्रॉपर्टी हथियाने के फनी नुस्खे, तो देखिए क्या हुआ? jaspal bhatti comedy in flop show Jaspal Bhatti Comedy: जब Jaspal Bhatti ने बताए किराएदार बन प्रॉपर्टी हथियाने के फनी नुस्खे, तो देखिए क्या हुआ?](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/01/25012137/1f695ece-ef4b-43cb-8ea6-8f710f6e7ab9.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
अपने आस-पास होने वाली घटनाओं को बेहद फनी अंदाज़ में दिखाने का श्रेय दिवंगत हास्य अभिनेता जसपाल भट्टी (Jaspal Bhatti)को जाता है. आज के इस आर्टिकल में हम जसपाल भट्टी के फेमस टीवी शो ‘फ्लॉप शो’(Flop Show) का एक ऐसा ही एपिसोड लेकर आए हैं, जिसमें ऐसे अड़ियल किराएदारों के बारे में बताया गया है जो घरों पर कब्ज़ा जमाने की फ़िराक में रहते हैं.
इस एपिसोड में भट्टी साहब खुद एक ऐसे किरायेदार बने हैं जो मकान मालिक की नाक में दम किए रहता है. यही नहीं, भट्टी साहब का पूरा जोर ही इस बात पर रहता है कि कैसे वह किसी ना किसी तरह से मकान पर कब्ज़ा जमा लें. इसी चक्कर में भट्टी साहब एक बार तो जेल की हवा भी खा आते हैं.
हालांकि, कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब भट्टी साहब अपने एक दोस्त को उनकी ही तर्ज पर, किसी मकान पर कब्ज़ा करने का आइडिया देते हैं. जिसके बाद शुरू होती है एक ऐसे मकान की तलाश जिसे औने-पौने दाम में खरीदा जा सके. कुछ ही समय में ऐसा मकान मिल भी जाता है, लेकिन तभी पता चलता है कि इस घर पर तो कुछ गुंडों का कब्ज़ा है.खैर इन सभी समस्याओं का हल निकालते-निकालते जब भट्टी साहब शाम को खुद अपने घर पहुंचते हैं तो हक्के-बक्के रह जाते हैं.
![Jaspal Bhatti Comedy: जब Jaspal Bhatti ने बताए किराएदार बन प्रॉपर्टी हथियाने के फनी नुस्खे, तो देखिए क्या हुआ?](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/01/25012358/d115a7b4-289f-4f06-96ca-fef3420d426d.jpg)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
विश्व
आईपीएल
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)