एक्सप्लोरर
Jaspal Bhatti Comedy: जब घटिया कंस्ट्रक्शन का भट्टी ने भुगता खामियाज़ा, चोरी के इल्जाम में जाना पड़ा जेल
मशहूर कॉमेडियन जसपाल भट्टी ने 90 के दशक में अपने फेमस टीवी सीरियल ‘फ्लॉप शो’ के माध्यम से ऐसे ही ठेकेदारों और इंजीनियरों पर बेहद कॉमिक अंदाज़ में तंज कसा है जो दोयम दर्जे के कंस्ट्रक्शन में महारत रखते हैं.
![Jaspal Bhatti Comedy: जब घटिया कंस्ट्रक्शन का भट्टी ने भुगता खामियाज़ा, चोरी के इल्जाम में जाना पड़ा जेल jaspal bhatti comedy in flop show Jaspal Bhatti Comedy: जब घटिया कंस्ट्रक्शन का भट्टी ने भुगता खामियाज़ा, चोरी के इल्जाम में जाना पड़ा जेल](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/01/29221234/japl.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
हर किसी का सपना होता है कि उसका खुद का घर हो, लेकिन तब क्या होता है जब घर खरीदने के बाद पता चले कि उसका कंस्ट्रक्शन दोयम दर्जे का है. मशहूर कॉमेडियन जसपाल भट्टी ने 90 के दशक में अपने फेमस टीवी सीरियल ‘फ्लॉप शो’ के माध्यम से ऐसे ही ठेकेदारों और इंजीनियरों पर बेहद कॉमिक अंदाज़ में तंज कसा है जो दोयम दर्जे के कंस्ट्रक्शन में महारत रखते हैं.
कहानी की शुरुआत तब होती है जब जसपाल भट्टी अपने घर की दीवार पर एक कील ठोंक रहे होते हैं. चूंकि कंस्ट्रक्शन घटिया क्वालिटी का होता है तो एक हथोड़ा मारते ही भट्टी साहब की दीवार से ईंट बाहर निकलकर पड़ोसी के टीवी पर गिर जाती है, जिससे पडोसी की 12 हज़ार की टीवी फूट जाती है.
भट्टी साहब और पड़ोसी के बीच टीवी के हर्जाने को लेकर लड़ाई होती है जो हाउसिंग बोर्ड चेयरमैन तक पहुंच जाती हैं. इस बीच यह खबर कि भट्टी साहब की बिल्डिंग का कंस्ट्रक्शन इतना कमज़ोर है कि हथोड़ा मारो तो ईंट निकल जाए, चोरों तक पहुंच जाती है.
इसके बाद जिस बिल्डिंग में भट्टी साहब रहते हैं, वहीं, उनके पड़ोस में एक चोरी हो जाती है और सारा इल्ज़ाम बेचारे भट्टी साहब पर लग जाता है. लोग सोचते हैं कि पहले वाले पड़ोसी की टीवी के 12 हज़ार देने के चक्कर में चोरी उन्होंने की है. हालांकि, कुछ समय बाद फिर से चोर वहां पहुंचते हैं और घटिया कंस्ट्रक्शन के चलते हथोड़ा मारते ही पूरी दीवार उनपर गिर जाती है, तब इस चोरी का भेद खुलता है.
इस बीच सोसाइटी के अध्यक्ष और भट्टी साहब जब ऐसे घटिया कंस्ट्रक्शन की शिकायत करने मंत्री जी के पास जाते हैं, तो क्या देखते कि मंत्री उल्टे उस ठेकेदार का ही सम्मान कर रहे हैं, जिसके घटिया कंस्ट्रक्शन के चलते मोस्ट वांटेड चोर पकड़े गए हैं.
![Jaspal Bhatti Comedy: जब घटिया कंस्ट्रक्शन का भट्टी ने भुगता खामियाज़ा, चोरी के इल्जाम में जाना पड़ा जेल](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/01/29221425/jp.jpg)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
आईपीएल
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार
Opinion