बात आज इस सदी के सबसे फेमस कॉमेडियन की जो आज भले ही हमारे बीच नहीं है लेकिन 90 के दशक में उनके शो 'फ्लॉप शो' ने जिस व्यंगात्मक अंदाज़ में सिस्टम की कुसंगति को दिखाया, वह आज भी काबिले तारीफ है. जी हां, हम बात कर रहे हैं जसपाल भट्टी जी की, जो पेशे से इंजीनियर थे. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जसपाल भट्टी नें सन 1978 में पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज से डिग्री ली थी और वह एक लंबे वक़्त तक इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड में बतौर इंजीनियर नौकरी भी करते रहे. हालांकि, भट्टी साहब का मन शुरू से ही कॉमेडी में लगा रहता था, सो उन्होंने 18 सालों के बाद अपनी नौकरी से इस्तीफा दिया और पूरी तरह से खुद को रंगमंच की दुनिया के लिए समर्पित कर दिया.


आज के इस आर्टिकल में हम आपको जसपाल भट्टी जी के फेमस कॉमेडी सीरियल ‘फ्लॉप शो’ के ही एक एपिसोड ‘Government Employees’ के बारे में बताने जा रहे हैं. इस सीरियल में बेहद व्यंगात्मक तरीके से दिखाया गया है कि किस प्रकार सरकारी नौकरी में लोग पूरे सिस्टम का दुरुपयोग अपने निजी कामों के लिए करते हैं. सीरियल में आपको यह भी दिखाया गया है कि किस प्रकार सरकारी नौकरी में लोग अपने से बड़े अधिकारियों की चाटुकरिता में पूरी एड़ी चोटी का जोर तक लगा देते हैं.

बहरहाल, बात यहां फ्लॉप शो के एपिसोड ‘Government Employees’ की, तो जनाब कहानी का प्लाट कुछ यूं है - जसपाल भट्टी एक बड़े सरकारी डिपार्टमेंट के एमडी हैं. एक दिन उनके पास एक कर्मचारी छुट्टी मांगने आता है लेकिन भट्टी साहब उसे छुट्टी नहीं देते. हालांकि, अगले ही पल जब उनके घर से फोन आता है कि उनका कुत्ता (जो कि भट्टी साहब की वाइफ को जान से प्यारा है) गुम गया है, तो उसी कर्मचारी को, जो छुट्टी मांगने आया था भट्टी साहब कुत्ते को खोजने की ड्यूटी पर लगा देते हैं. यही नहीं, उस कर्मचारी को एक गाड़ी भी दे दी जाती है ताकि वह जल्द से जल्द साहब का कुत्ता खोज लाए.



सीरियल में आगे दिखाया गया है कि कैसे साहब का कुत्ता पहले खोजने के फेर में एक दूसरा कर्मचारी भी आगे आता है, अजी साहब (जसपाल भट्टी) के सामने नंबर जो बढ़वाने हैं. कुत्ते को खोजने के फेर में कहानी आगे बढ़ती है लेकिन तभी एक ट्विस्ट आता है. कुत्ता दोनों ही कर्मचारियों खोज लाते हैं एक को यह जिंदा मिल जाता है तो दूसरे को उसकी डेड बॉडी. अब इन दोनों कर्मचारियों में से कौन सच में साहब का कुत्ता ढूंढ कर लाया है और किसने सिर्फ प्रमोशन पाने के लिए फ्रॉड किया है, इसके लिए आपको सीरियल पूरा देखना होगा लेकिन ये चीज़ गारंटी है कि इस दौरान आपको जबरदस्त कॉमेडी देखने को मिलेगी.