बैक टू बैक मशहूर हस्तियां शादी के बंधन में बंधती जा रही हैं. इसी बीच आज भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और उनकी मंगेतर संजना गणेशन शादी के बंधन में बंध गए. इस प्यारे कपल ने गोवा में परिवार के करीबियों और दोस्तों की मौजूदगी में शादी की. दोनों की शादी की फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर सभी का ध्यान अपनी ओर खींच रही है. दोनों शादी के जोड़े में बेहद ही प्यारे और खूबसूरत दिखाई दे रहे हैं. दोनों के फैन्स इस कपल के बारे में जानना चाहते हैं कि कैसे और कहां मिले.
सोशल मीडिया पर संजना गणेशन की एक पुरानी वीडियो जमकर वायरल हो रही हैं. वीडियो को देख फैन्स याद कर पा रहें हैं कि संजना गणेशन एमटीवी के रिएलिटी डेटिंग शो स्प्लिट्सविला सीजन 7 में दिख चुकी हैं. ये वीडियो किसी एक फैन ने ढूंढ़ निकाला है. संजना ने मॉडलिंग के दिनों में इस डेटिंग शो में हिस्सा लिया था. साल 2013 में संजना गणेशन ने मिस इंडिया पुणे प्रतिस्पर्धा में भी हिस्सा लिया था. इसमें हिस्सा लेने के बाद संजना फाइनल तक तो पहुंच गई लेकिन जीत नहीं पाईं थी.
एमटीवी डेटिंग रिएलिटी शो स्प्लिट्सविला सीजन 7 में संजना गणेशन अश्विनी कौल को डेट करती हुई दिखाई दी थीं. इस वीडियो को देख फैंस जमकर कमेंट्स करते दिखाई दे रहे हैं. संजना की बात करें तो उन्होंने इंजीनियरिंग में अपनी पढ़ाई की है. उन्होंने जॉब के दौरान कई मॉडलिंग प्रोजेक्ट्स भी किए थे.