बात आज एक ऐसे कॉमेडी स्टार की, जिसने 90 के दौर में लोगों के दिलो दिमाग में एक अलग ही जगह बनाई थी. हम बात कर रहे हैं चर्चित कॉमेडी सीरियल ‘श्रीमान श्रीमती’ (Shrimaan Shrimati) में नजर आने वाले स्टार जतिन कनकिया (Jatin Kanakia) की, जो आज हमारे बीच नहीं हैं. आपको बता दें कि टीवी सीरियल श्रीमान श्रीमती को दर्शकों ने खासा पसंद किया था. इस सीरियल के किरदार केशव कुलकर्णी, दिलरुबा जी, कोकी और प्रेमा जी आज भी दर्शकों के जहन में ताजा हैं.
इस सीरियल के ऐसे ही किरदार केशव कुलकर्णी के रोल को जतिन कनकिया ने निभाया था. जतिन महज 46 साल की उम्र में कैंसर जैसी भयानक बीमारी से लड़ते हुए इस दुनिया को अलविदा कह गए थे. आपको बता दें कि जतिन बेहद टैलेंटेड एक्टर थे, यहां तक कि आज के सबसे चर्चित कॉमेडी टीवी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ का श्रेय भी उन्हीं को जाता है.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वर्तनाम में ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी टीवी सीरियल ‘हम सब एक हैं’ में जतिन के साथ काम कर चुके थे. खबरों की मानें तो तारक मेहता के उपन्यास ‘दुनियाने ऊंधा चश्मा’ से प्रेरित होकर जतिन कनकिया एक शो बनाना चाहते थे और उनकी इच्छा थी कि जेठालाल का किरदार वही निभाएं. असित को यह आइडिया काफी पसंद आया था. हालांकि, किस्मत को कुछ और ही मंजूर था और 1999 में जतिन का निधन हो गया. जतिन के सुझाए इस आइडिया पर काम करते हुए असित ने टीवी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की नींव रखी, जो आज लोगों की पहली पसंद बना हुआ है. बताते चलें कि इस शो में हाल ही में अपनी रिलीज के 13 साल पूरे किए हैं.
Omg: Taarak Mehta फेम Munmun Dutta रियल लाइफ में कर रही हैं 9 साल छोटे Tappu को डेट, ऐसे खुला राज