Trending: रिचर्ड डॉकिंस अवॉर्ड जीतने वाले पहले भारतीय बने जावेद अख्तर, पत्नी शबाना आजमी का रिएक्शन वायरल
जावेद अख्तर को प्रतिष्ठित रिचर्ड डॉकिंस पुरस्कार 2020 से सम्मानित किए जाने पर उनकी पत्नी और दिग्गज अदाकार शबाना आजमी ने भी रिएक्शन दिया है जो कि काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
दिग्गज लेखक और अभिनेता जावेद अख्तर को प्रतिष्ठित रिचर्ड डॉकिंस पुरस्कार 2020 से सम्मानित किया गया है. जावेद अख्तर रिचर्ड डॉकिंस पुरस्कार पाने वाले पहले भारतीय बन गए हैं. ऐसे में जावेद अख्तर के खुशी जाहिर करने के बाद अब उनकी पत्नी और दिग्गज अदाकार शबाना आजमी ने भी रिएक्शन दिया है जो कि काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
शबाना आजमी ने कहा कि आज के समय में जब धर्मनिरपेक्षता खतरे में हैं तो इस पुरस्कार की प्रासंगिकता बढ़ जाती है. शबाना आजमी ने कहा, "मैं बहुत खुश हूं. मैं जानती हूं कि रिचर्ड डॉकिंस जावेद के लिए एक प्रेरणस्त्रोत नायक की तरह रहे हैं. यह पुरस्कार अधिक महत्वपूर्ण है क्योंकि आज के समय में जब सभी धर्मों के धार्मिक कट्टरपंथियों द्वारा धर्मनिरपेक्षता पर हमला किया जा रहा है तो यह पुरस्कार धर्मनिरपेक्षता की रक्षा के लिए जावेद के प्रयासों को प्रमाणित कर रहा है."
@Javedakhtarjadu wins Richard Dawkins Award 2020 for critical thinking , holding religious dogma upto scrutiny,advancing human progress and humanist values. Awesome ❤️ https://t.co/tJy9CBDOzI
— Azmi Shabana (@AzmiShabana) June 7, 2020
आपको बता दें कि रिचर्ड डावकिन्स अवॉर्ड दुनियाभर में तार्किक व वैज्ञानिक सोच और नास्तिकता को बढ़ावा देने के लिए जाने जानेवाले मशहूर बायोलॉजिस्ट व लेखक रिचर्ड डावकिन्स के नाम पर 2003 में शुरू किया गया प्रतिष्ठित पुरस्कार है. पुरस्कार का ऐलान होते ही जावेद अख्तर की पत्नी शबाना आजमी सहित अनिल कपूर, उर्मिला मातोंडकर, दीया मिर्जा, शंकर महादेवन, निखिल आडवाणी जैसी कई हस्तियों ने उन्हें ट्वीट कर बधाई दी.
जावेद अख्तर के फैंस मे इस अवॉर्ड की खासा खुशी देखने को मिल रही है. बता दें कि जावेद अख्तर अपने तीखे बयानों और खुलकर आलोचना करने वाले रवैये के चलते सोशल मीडिया पर आए दिन सुर्खियों में रहते हैं. वहीं इस अवॉर्ड के बाद अब उनके प्रसंशक उन्हें बधाईयां दे रहे हैं.