दिल्ली हिंसा पर टिप्पणी को लेकर कानूनी पचड़े में जावेद अख्तर, दर्ज हुई शिकायत
शिकायत पत्र में दिल्ली में हुए दंगे को लेकर मीडिया में अख्तर की एक टिप्पणी को लेकर आई खबर को आधार बनाया गया है. इस शिकायत के आधार पर मामले की अगली सुनवाई 25 मार्च को होगी.
![दिल्ली हिंसा पर टिप्पणी को लेकर कानूनी पचड़े में जावेद अख्तर, दर्ज हुई शिकायत Javed Akhtar complains about comments on Delhi violence, complaint lodged दिल्ली हिंसा पर टिप्पणी को लेकर कानूनी पचड़े में जावेद अख्तर, दर्ज हुई शिकायत](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/07/25090203/Javed-akhtar.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बेगूसराय: बिहार में बेगूसराय की एक अदालत में मशहूर गीतकार जावेद अख्तर के खिलाफ दिल्ली दंगे के मद्देनजर एक टिप्पणी को लेकर शिकायत पत्र दाखिल किया गया है. बेगूसराय के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ठाकुर अमन कुमार की अदालत में बुधवार को स्थानीय वकील अमित कुमार ने शिकायत पत्र दाखिल किया है. शिकायत पत्र में अख्तर के खिलाफ आईपीसी की धारा 124 ए, 153 ए और 153 बी के तहत शिकायत दर्ज की गई है.
शिकायत पत्र में दिल्ली में हुए दंगे को लेकर मीडिया में अख्तर की एक टिप्पणी को लेकर आई खबर को आधार बनाया गया है. अमित ने बताया कि इस शिकायत के आधार पर इस मामले की अगली सुनवाई 25 मार्च को होगी.
उन्होंने कहा कि अख्तर ने ट्वीट कर कहा था, "दिल्ली में कई लोग मारे गए, घर फूंके गए, दुकान लूट ली गई पर पुलिस सिर्फ एक घर को सील कर मालिक को खोज रही है. संयोग से उसका नाम ताहिर है. दिल्ली पुलिस को सलाम."
So many killed , so many injured , so many house burned , so many shops looted so many people turned destitutes but police has sealed only one house and looking for his owner . Incidentally his name is Tahir . Hats off to the consistency of the Delhi police .
— Javed Akhtar (@Javedakhtarjadu) February 27, 2020
अमित ने कहा है कि इस बयान को पढ़ने के बाद स्पष्ट है कि अख्तर हिंदुस्तान को जाति, संप्रदाय के नाम पर बांटने की कोशिश कर रहे हैं.
यहां पढ़ें
प्रमोशन से लेकर रिलीज तक इन फिल्मों को है कोरोनावायरस की दहशत से खतरा
मनोरंजन की खबरों के लिए यहां देखिए सास बहू और साजिश का पूरा एपिसोड
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)