मुंबई: जावेद अख्तर मानहानि मामले में अभिनेत्री कंगना रनौत को थोड़ी राहत मिली है. आज कंगना कोर्ट के सामने पेश हुईं थी और अंधेरी मजिस्ट्रेट की अदालत ने कंगना रनौत को जमानत दे दी. दरअसल, कंगना पर जावेद अख्तर ने पिछले साल नवंबर में मानहानि का केस किया था.


बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत आज अंधेरी मजिस्ट्रेट की अदालत पर पेश हुईं थी और खुद के खिलाफ जारी जमानती वारंट को रद्द करने की मांग की थी. उन्होंने जमानत के लिए भी आवेदन किया था, जिसे अदालत ने स्वीकार किया और कंगना को अनुमति दे दी.





क्या है मामला?


बता दें कि टेलीविजन साक्षात्कारों में कथित रूप से कंगना के जरिए जावेद अख्तर के खिलाफ मानहानि करने वाली और निराधार टिप्पणियां करने पर अभिनेत्री कंगना पर जावेद अख्तर ने अंधेरी मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट के समक्ष आपराधिक शिकायत दर्ज कराई थी. जावेद अख्तर का दावा था कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद टीवी साक्षात्कारों में बॉलीवुड में गुटबाजी का उल्लेख करते हुए कंगना ने उनका नाम भी इसमें घसीटा था.


वहीं जावेद अख्तर ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया था कि कंगना ने झूठा दावा किया कि अख्तर ने ऋतिक रोशन से उनके कथित संबंध को लेकर चुप रहने की धमकी दी थी. शिकायत में कहा गया है कि इससे अख्तर की सार्वजनिक छवि को नुकसान पहुंचा है.


यह भी पढ़ें:
भाग्यश्री ने Thalaivi से 11 साल बाद किया बॉलीवुड में कमबैक, कंगना रनौत की परफॉर्मेंस को लेकर कही ये बात