Nayanthara Vignesh Shivan Wedding: साउथ की सुपरस्टार एक्ट्रेस नयनतारा (Nayanthara) अपने बॉयफ्रेंड विग्रनेश शिवन (Vignesh Shivan) के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. 9 जून यानी गुरुवार को नयन और विग्नेश चेन्नई के महाबली पुरम के रिजॉर्ट में सात फेरे लेंगे. ऐसे में नयनतारा की शादी में टॉलीवुड से बॉलीवुड के उनके मित्रों का शामिल होना जारी है. इस कड़ी में बॉलीवुड के किंग खान कहे जाने वाले एक्टर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) भी नयनतारा और विग्नेश की शादी में शिरकत करने पहुंचे.
नयनतारा और विग्नेश की शादी में किंग खान ने बिखेरा जलवा
दरअसल शाहरुख खान की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आईं हैं. नयनतारा और विग्नेश की शादी के लिए तैयार किंग खान की इन तस्वीरों से आप जवान स्टार के स्टाइल का अंदाजा आसानी से लगा सकते हैं. शाहरुख की यह तस्वीरें उनकी मैनेजर पूजा डडलानी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर शेयर की है. इन फोटो में आप देख सकते हैं कि शाहरुख खान सूट बूट में एक दम जेंटलमैन लग रहे हैं. साथ ही सनग्लासेज में भी बादशाह खान का लुक काफी बेहतरीन लग रहा है. इतना ही अगली तस्वीर में शाहरुख पूजा डडलानी और नयनतारा के होने वाले हसबैंड विग्नेश शिवन के साथ नजर आ रहे हैं.
शाहरुख की को स्टार हैं नयनतारा
हाल ही में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की आने वाली फिल्म जवान (Jawan) का टीजर रिलीज किया गया था. मशहूर डायरेक्टर एटली के डायरेक्शन में बनी जवान अगले साल 2 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ लीड रोल में साउथ सिनेमा की बेहतरीन अदाकारा नयनतारा मौजूद हैं. ऐसें अपनी दोस्त और को स्टार की शादी में चार चांद लगाना शाहरुख खान का फर्ज बनता है.