Jay Bhanushali and Mahhi Vij celebrated daughter Tara 2nd birthday: एक्टर जय भानुशाली (Jay Bhanushali) और माही विज (Mahhi Vij) ने मंगलवार को बेटी तारा का दूसरा बर्थडे सेलिब्रेट किया. दोनों ने अपने-अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इस खास मौके की खूबसूरत तस्वीरों और वीडियो को फैंस के साथ शेयर किया. माही विज ने अपनी बेटी के लिए एक लंबा नोट लिखा, 'आज आप 2 साल की हो गईं, तो मैं आपको बता दूं कि मैं इतनी गर्वित मां हूं! समय बीत चुका है और मुझे लगता है कि कल ही की तरह मैंने आपको पहली बार अपनी बाहों में लिया था. आप बहुत प्यारी हैं. आपके सभी गुण मुझे एहसास कराते हैं कि एक दिन आप खूबसूरत युवा लड़की और महिला के रूप में खिलेंगी. एन आईसीयू में रहने और इससे लड़ने से लेकर आज तक इतना प्यारा बच्चा होने और सभी को इतनी गर्मजोशी के साथ प्यार करने तक, आपकी मां होने का सफर वास्तव में मेरे लिए एक खूबसूरत अनुभव रहा है.'
इतना ही नहीं माही ने अपने नोट में तारा को स्ट्रॉन्ग गर्ल बताया और लिखा, 'आप एक मजबूत मां की स्ट्रॉग बेटी हैं. उस एक महीने में आपको लड़ते हुए देखकर मुझे एक मजबूत इंसान बना दिया है. वो जर्नी हम सभी के लिए महत्वपूर्ण थी और आज जब मैं आपको देखती हूं महसूस करती हूं कि आपके पास होना हमारे लिए कितना बड़ा आशीर्वाद है, मैंने कुछ सही किया होगा क्योंकि वास्तव में आप ही मेरा सबसे बड़ा आशीर्वाद हैं! जय और मैं दोनों आपसे बहुत प्यार करते हैं और बस याद रखें कि आप कितने भी बड़े क्यों न हों, आप हमेशा हमारे लिए छोटा बच्चा, हमारी छोटी राजकुमारी ही रहेंगी'.
माही के इस पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए, एक्टर एली गोनी ने दिल के इमोजी भेजे. स्मृति खन्ना ने लिखा, 'मेरी छोटी गुड़िया को जन्मदिन की शुभकामनाएं. ढेर सारा प्यार'. एक्ट्रेस अमृता खानविलकर ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'जन्मदिन मुबारक गुड़िया. भगवान आपको हर उस चीज में मार्गदर्शन करते रहें जो आप करना चाहते हैं. ढेर सारा प्यार और शुभकामनाएं.'
इस बीच जय भानुशाली ने भी एक वीडियो शेयर कर अपनी नन्ही बच्ची को विश किया. उन्होंने लिखा है, 'प्यार और जीवन में सफलता से भरी मेरी बेटी @tarajaymahhi बहुत बधाई. आपने मुझे एक व्यक्ति के रूप में बदल दिया है मैं तुम्हें बहुत प्यार करता हूं'. आपको बता दें कि जय और माही ने साल 2011 में शादी की और 2019 में माही ने तारा को जन्म दिया था. दोनों राजवीर नाम के एक लड़के और खुशी नाम की एक लड़की के माता-पिता भी हैं, जिन्हें उन्होंने गोद लिया था.
यह भी पढ़ेंः
Indian ही नहीं Western Look में भी कमाल लगती हैं Shilpa Shetty, तस्वीरें देख आप भी हो जाएंगे दीवाने
बुआ Saba Ali Khan ने शेयर की Taimur की ऐसी फोटो कि Kareena Kapoor भी हार बैठीं दिल