Jay-Mahhi Home Inside Pics: टीवी होस्ट और एक्टर जय भानुशाली और माही विज टीवी इंडस्ट्री के सबसे क्यूट कपल में से एक हैं. इनकी लव स्टोरी बहुत ही अनोखी है क्योंकि जब ये पहली बार मिले थे तो एक-दूसरे से बात तक नहीं करते थे. दोनों एक साल बाद फिर मिले और इस बार दोनों अच्छे दोस्त बन गए. जबकि जय पूरी तरह से माही के प्यार में थे. इसलिए लंबे समय तक पहले उन्होंने कोशिश की फिर हार मान ली थी. लेकिन तभी किस्मत ने ऐसा खेल खेला की दोनों साथ आ गए और फिर दोनों को प्यार हो गया. उन्होंने शादी करने से पहले एक-दूसरे को डेट किया फिर उसके बाद साल 2011 में गुपचुप तरीके से शादी कर ली. 





पिछले साल दोनों ने बेटी का स्वागत किया जिसका नाम उन्होंने तारा रखा है. जय भानुशाली अपने परिवार के साथ मुंबई के एक खूबसूरत घर में रहते हैं. उनका घर बेहद ही सरल लेकिन बहुस खूबसूरत है. जो हंसी और प्यार से भरा है. जय भानुशाली ने अपने लिविंग रूम को बेज और ब्राउन कलर से सजाया हुआ है. 





डाइनिंग रूम की बात करें तो डाइनिंग एरिया को बहुत ही सिंपल रखा है. खाने की मेज और कुर्सी सफेद रंग की हैं और सभी कुर्सियां गद्देदार हैं. ठीक इसके ऊपर स्टाइलिश झूमर भी है और इसे बालकनी की ओर जाने वाली कांच की दीवार के पास रखा हुआ है. 





बेडरूम में जय भानुशाली ने पूरा लकड़ी का काम करवाया हुआ है. इस कपल के बेडरूम के पास दो साइड टेबल भी रखी हुई है. दोनों का बिस्तर भी काफी बड़ा है जिसमें लकड़ी का काम हो रखा है. सामान रखने के लिए लकड़ी के साइड टेबल भी हैं. 





बाथरूम हल्के भूरे रंग के संगमरमर के साथ अच्छी तरह से सजाया गया है. वहीं बगीचे को भी उन्होंने बहुत की सुंदर तरीके से सजाया हुआ है. बगीचे में प्राइम ग्रास और फूल वाले पौधे लगवाए हुए हैं. 





बात करें किचन कि तो घर में एक अच्छी रोशनी वाली रसोई और दीवार के एक तरफ बहुत बड़े शीशे के साथ बहुत बड़ी किचन बनाई हुई है. कुकटॉप काले रंग का है और खुली अलमारियां बनाई हुई हैं.