फिल्मों में आने के दो साल बाद शादी और फिर लिया 17 सालों का लंबा ब्रेक, फिर भी सुपरस्टार हैं Jaya Bachchan
Bollywood: एक दो बंगाली फिल्मों में नजर आने के बाद उन्होंने बॉलीवुड का रुख किया और उन्हें मिली 1991 में उनकी पहली हिंदी फिल्म जिसका नाम था गुड्डी. फिल्म उस दौर के दर्शकों को खूब भाई और जया बच्चन फिल्मों में चल निकलीं.
जया बच्चन(Jaya Bachchan) ने अपने करियर की शुरूआत बंगाली सिनेमा से की थी वो भी तब जब वो केवल 15 साल की ही थीं. एक दो फिल्मों में नजर आने के बाद उन्होंने बॉलीवुड का रुख किया और उन्हें मिली 1991 में उनकी पहली हिंदी फिल्म जिसका नाम था गुड्डी. फिल्म उस दौर के दर्शकों को खूब भाई और जया बच्चन फिल्मों में चल निकलीं. इसके बाद वो उपहार, जवानी दीवानी, बावर्ची, परिचय, बंसी बिरजू, शोर, पिया का घर जैसी फिल्में कर और भी छा गईं. लेकिन करियर को दो साल ही हुए थे कि जया बच्चन ने शादी जैसा फैसला करने में भी देर नहीं लगाई. इन दो सालों में उनकी मुलाकात अमिताभ बच्चन(Amitabh Bachchan) से हुई और दोनों एक दूसरे की प्यार के गिरफ्त में आ गए.
1973 में की शादी
अमिताभ बच्चन के साथ भी जया भादुड़ी(आज जया बच्चन) ने काफी फिल्में की थीं. 1973 में जब दोनों की जंजीर रिलीज़ हुई तो वो ब्लॉकबस्टर हिट रही. इस फिल्म के बाद यूनिट लंदन जाने के लिए तैयार थी लेकिन अमिताभ बच्चन के पिता हरिवंशराय बच्चन ने कहा कि अगर तुम दोनों साथ जाना चाहते हो तो पहले शादी करनी होगी. उसके बाद ही वो लंदन जा सकते थे. लिहाज़ा अमिताभ और जया दोनों ही शादी के लिए राज़ी हो गए. और जून में दोनों की शादी हो गई. और फिर दोनों साथ में लंदन गए.
शोले के दौरान प्रेगनेंट थीं जया बच्चन
शादी के दो साल बाद 1975 में रिलीज हुई थी एक और सुपरहिट फिल्म शोले. जब इस फिल्म की शूटिंग शुरु हुई तो जया बच्चन गर्भवती थीं. लेकिन फिर भी उन्होंने इस फिल्म में शानदार अभिनय किया. वो भी आंखों से. जया ने बेटी श्वेता को जन्म दिया और इसके बाद वो इक्की दुक्की फिल्मों में नज़र आथी रहीं और फिर 1981 में रिलीज़ हुई सिलसिला फिल्म. इस फिल्म में वो एक बार फिर अमिताभ बच्चन के साथ नजर आई थीं. लेकिन ये उनकी उस वक्त आखिरी फिल्म थी क्योंकि उन्होंने इसके बाद 17 सालों का लंबा ब्रेक फिल्मों से ले लिया था.
1998 में हुई वापसी
1998 में एक बार फिर जया बच्चन ने दूसरी पारी की शुरुआत की. वो फिल्म हज़ार चौरासी की मां में दिखीं लेकिन उनके काम को नोटिस नहीं किया गया. आखिरकार फिज़ा, कल हो ना हो और कभी खुशी कभी गम जैसी फिल्मों ने उन्हे फिर से उस सुपरस्टार बना दिया. आखिरी बार जया बच्चन को की एंड का में उन्हें फिर से बिग बी के अपोज़िट देखा गया.
ये भी पढ़ेंः Bisaat Trailer: विक्रम भट्ट की थ्रिलर सीरिज 'बिसात' का ट्रेलर रिलीज, इस मर्डर मिस्ट्री में इंटेस लुक में दिखीं Sandeepa Dhar