Jaya Bachchan को बिल्कुल पसंद नहीं है महंगे गिफ्ट्स, KBC 13 में Amitabh Bachchan ने खोला राज़
Amitabh Bachchan- Jaya Bachchan Love Story: अमिताभ बच्चन ने खुद इस बात खुलासा किया. पिछले 48 सालों से जया से शादी कर चुके बिग बी ने बताया कि कैसे जया को महंगे गिफ्ट्स पसंद नहीं हैं.

Kaun Banega Crorepati 13: अपनी पहली ही फिल्म से लोगों के दिमाग पर ऐसी छाप छोड़ना की वो आपको ताउम्र उसी किरदार से जोड़ कर देखे बहुत मुश्किल होता है. कभी-कभी लोगों को बॉलिवुड में पहचान बनाने के लिए कई-कई फ्लॉप फिल्मों के बाद भी पहचान बन नहीं पाती. वहीं कुछ लोगों के लिए किस्मत का साथ भी मिल जाता है नतीजा सफलता. जया बच्चन के साथ भी ऐसा ही हुआ था. जया बच्चन छोटी- छोटी चीजों में ही आनंद ढूंढ लेती हैं. ऐसा उनका व्यवहार है. अमिताभ बच्चन ने खुद इस बात खुलासा किया. पिछले 48 सालों से जया से शादी कर चुके बिग बी ने बताया कि कैसे जया को महंगे गिफ्ट्स पसंद नहीं हैं. ये खुलासा उन्होंने कौन बनेगा करोड़पति 13 के एपिसोड में किया था.
View this post on Instagram
केबीसी 13 के एक एपिसोड में आदित्य बोस नाम के एक कंटेस्टेंट ने हॉट सीट पर जगह ली थी. वो नई दिल्ली से है और एक करियर-काउंसलर स्टार्ट-अप का मालिक है. सवालों के बीच उनके साथ बातचीत करते हुए, बिग बी ने अपने करियर और सामान्य रूप से जीवन के बारे में कुछ खुलासे किए. तभी उन्होंने जया का जिक्र किया और बताया कि ‘कैसे वो छोटी-छोटी चीजों में खुशी ढूंढती है और वो कोई ऐसा व्यक्ति नहीं है जो वो महंगे गिफ्ट्स के बारे में सोचती हो.’ लगभग 48 साल शादी करने के बाद किसी के लिए ये कहना कितना प्यारा है.
अमिताभ और जया सही मायने में बॉलीवुड के पावर कपल हैं. इस कपल को एक खूबसूरत परिवार का आशीर्वाद मिला है जिसमें बेटा अभिषेक बच्चन बेटी श्वेता बच्चन और उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय बच्चन, पोती आराध्या, बेटी नव्या नवेली नंदा, नातिन अगस्त्य नंदा हैं. वो सभी एक साथ एक छत के नीचे एक बड़े सुखी परिवार के रूप में रहते हैं.
अमिताभ बच्चन अपनी मां की आवाज सुनकर जानें क्यों हो गए थे भावुक, 'मां ने दिए हैं कई बलिदान'
KBC 13 के मंच से कंटेस्टेंट Kumar Saurabh ने अपने खोए पिता से की घर वापसी की अपील, सब हो गए इमोशनल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

