Jaya Bachchan Digital Debut: जया बच्चन करने वाली हैं डिजिटल डेब्यू, शुरू की वेब सीरीज 'सदाबहार' की शूटिंग
बॉलीवुड एक्ट्रेस जया बच्चन बहुत जल्द डिजिटल डेब्यू करने जा रही हैं. वह इस साल फरवरी से वेब सीरीज 'सदाबहार' की शूटिंग कर रही हैं. हाल में सीरीज के दो सीन मुंबई के दो अलग-अलग लोकेशन पर शूट हुई है.
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और बेटे अभिषेक बच्चन के बाद, अब जया बच्चन डिजिटल डेब्यू करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक जया बच्चन वेब सीरीज से डिजिटल डेब्यू करेंगी. इस वेब सीरीज का अस्थाई नाम 'सदाबहार' है. इसमें वह एक पावरफुल कैरेक्टर निभाएंगी. इस प्रोजेक्ट को एंडमोल शाइन इंडिल प्रिजेंट कर रहा है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, जया बच्चन ने अपकमिंग वेब सीरीज के लिए इस साल फरवरी में शूटिंग शुरू कर दी थी. उन्होंने शूटिंग के लिए अपना शेड्यूल फिक्स किया हुआ था लेकिन कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर के चलते शूटिंग को रोकना पड़ा. महाराष्ट्र सरकार ने मध्य अप्रैल से जून तक संपूर्ण लॉकडाउन लगा दिया था.
रियल लोकेशन पर शूटिंग
अब अनलॉक की प्रक्रिया चल रही है और चीजें धीरे-धीरे बेहतर हो रही हैं और सरकार ने प्रोडक्शन हाउसेज को अपना काम शुरू करने की अनुमति दे दी है. वेब सीरीज 'सदाबहार' की टीम ने भी शूटिंग शुरू कर दी है. रिपोर्ट में कहा गया है कि टीम ने दो सीक्वेंस, एक सोनी मोनी में और दूसरा अंधेरी के अपना बाजार में शूटिंग हुई है.
बायो बबल फॉर्मेट में शूटिंग
शो की शूटिंग की बायो बबल फोर्मेट में हुई है. यूनिट के 50 मेंबर्स ने शूट किया. शो की शूटिंग रियल लोकेशन पर हो रही है, इसलिए मेकर्स सभी जरूरी सावधानियां और सुरक्षात्मक नियमों का पालन कर रहे हैं. 'सदाबहार' के साथ जया बच्चन लगभग 5 साल बाद स्क्रीन पर वापसी कर रही हैं.
View this post on Instagram
बच्चन फैमिली की तीसरी सदस्य
जया बच्चन आखिरी बार करीना कपूर खान और अर्जुन कपूर स्टारर की एंड का में नजर आईं थीं. इसमें उन्होंने पति अमिताभ बच्नन के साथ गेस्ट एपीयरेंस दिया था. जया बच्चन डिजिटल प्लेटफॉर्म में कदम रखने वाली बच्चन फैमिली की तीसरी मेंबर हैं.
ये भी पढ़ें-