Jaya Prada First Film: बॉलीवुड अदाकारा जया प्रदा ने फिल्मी दुनिया में तो खूब नाम कमाया ही है, साथ ही वह राजनीति की दुनिया में भी अपना डंका बजती दिख रही हैं. हाल ही में जया प्रदा ने अपनी यादों के पिटारे को खोलते हुए अपनी पहली फिल्म का पहला शॉट दर्शकों के साथ शेयर किया है. और बताया है कि 14 साल की उम्र में यह वह पहला शॉट था जब उन्होंने कैमरा को फेस किया था. जया प्रदा की पुरानी तस्वीर को देखने के बाद दर्शक जानने में लगे हैं कि आखिर उनकी ये पहली फिल्म कौन सी थी, जिसमें जया प्रदा साड़ी लपेटे नदी से पानी ले जाती नजर आई हैं.

 

 बता दें जया प्रदा की इस फिल्म का नाम भूमि कोसम है. 1974 में रिलीज हुई इस फिल्म को केबी तिलक ने डायरेक्ट किया था. साथ ही इस फिल्म में अशोक कुमार, गुम्मडी, जगाया, जमुना, प्रभाकर रेड्डी और चलम भी अहम किरदार में नजर आए थे. जया प्रदा ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि- थ्रोबैक फोटो..मेरी पहली फिल्म का पहला शॉट. जया प्रदा की फोटो को देखने के बाद फैंस उनकी तस्वीर पर कमेंट की बरसात कर रहे हैं. साथ ही जया प्रदा की पुरानी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगी हैं.

 





 

तो वहीं कुछ फैंस तस्वीरों पर जयाप्रदा को उनके असली नाम से पुकार रहे हैं. बता दें बॉलीवुड जगत में कदम रखने से पहले जया का नाम ललिथा रानी था. यह बात बहुत कम लोग जानते थे कि आंध्र प्रदेश में जन्मी जया प्रदा का असली नाम ललिथा है. लगता है जब से यह तस्वीर जया ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है, उनके फैंस भी इस तस्वीर के जरिए उनका असली नाम को पहचान गए होंगे. जया प्रदा ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपना कदम फिल्मी दुनिया में रखा था. एक से बढ़कर एक हिट फिल्में देने के बाद जया प्रदा बॉलीवुड में हिट होती चली गईं और आज भी दर्शक उन्हें उनके नाम और काम से जानते हैं.