एक्सप्लोरर
Advertisement
घर से भागकर हीरोइन बनने मायानगरी पहुंची थीं रणवीर सिंह की एक्ट्रेस, कहा- पापा मान ही नहीं रहे थे...
क्या आप जानते हैं अपनी अदायगी का लोहा मनवाने वाली शालिनी पांडे ने अपने सपने को पूरा करने के लिए अपना घर छोड़ दिया था.
जयेशभाई जोरदार यानी कि आपके रणवीर सिंह और उनकी एक्ट्रेस शालिनी पांडे की केमिस्ट्री देख फैंस उनके दीवाने हुए जा रहे हैं. तो वहीं शालिनी पांडे की बढ़ती पॉपुलैरिटी किसी से छिपी नहीं. अर्जुन रेड्डी में प्रीति शेट्टी का किरदार निभाने वाली शालिनी पांडे साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं. उन्होंने बेहद कम वक्त में फिल्मी दुनिया में खूब नाम कमाया है. लेकिन क्या आप जानते हैं अपनी अदायगी का लोहा मनवाने वाली शालिनी पांडे ने अपने सपने को पूरा करने के लिए अपना घर छोड़ दिया था.
जी हां फिल्मी दुनिया की चकाचौंध में शालिनी ने घर से भागकर हीरोइन बनने का सपना देखा. शालिनी पांडे शुरुआत से ही काफी इंटेलिजेंट स्टूडेंट रही हैं, ऐसे में जब वह अपनी इंजीनियरिंग कर रही थी तो उनके दिल में एक्ट्रेस बनने का सपना ऐसा घर किया कि उनको उसके आगे कुछ नहीं दिखा. वह लंबे वक्त से अपने पिता को मनाने में जुटी थी, लेकिन उनके पिता अपनी बेटी को फिल्म इंडस्ट्री में काम करने की अनुमति नहीं दे रहे थे.ऐसे में जब शालिनी पांडे अपने पिता को मना- मना कर थक गई तब उन्होंने घर से भागने का फैसला किया, और अपने सपनों को सच होता देखने का ख्वाब देखा. शालिनी ने सिर्फ ख्वाब ही नहीं बल्कि अपने सपनों को सच भी कर दिखाया है.
View this post on Instagram
जयेशभाई जोरदार के ट्रेलर लॉन्च पर शालिनी पांडे ने खुद से जुड़े कई राज खोले हैं. या यह कहें कि रणवीर सिंह ने उनके राज मीडिया के सामने खोल दिए हैं तो गलत नहीं होगा. शालिनी ने अपने फिल्मी सफर पर बात करते हुए बताया कि - मेरे पिता मुझे इंजीनियर बनता देखना चाहते थे. इसलिए मैंने पढ़ाई शुरू की, लेकिन मैं उस मोड़ पर आ खड़ी हुई थी जहां मुझे अपने सपनों को पूरा होते हुए देखना था. मैंने अपने घरवालों को खूब मनाने की कोशिश की, मैं अपनी जिंदगी में कुछ नया करना चाहती थी. लेकिन जब घरवाले चार साल तक नहीं माने तो मैंने घर से भागने का फैसला किया... एक्ट्रेस ने आगे बताया कि अब उनके माता- पिता ने उन्हें माफ कर दिया है, और वह अब उनपर प्राउड फील करते हैं.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
महाराष्ट्र
इंडिया
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion