Ekta Kapoor और मां Shobha Kapoor ने लगाया ऐसा जुगाड़ कि शूटिंग हो गया सस्ता, Jeetendra ने Kapil Sharma Show में की थी तारीफ
Kapil Sharma Show Uncensored Clip: एक अनसेंसर्ड वीडियो कपिल शर्मा ने अपने यूट्यूब पर अपलोड किया है. इस वीडियो में जीतेंद्र अपनी बेटी एकता कपूर के सस्ते और किफायती जुगाड़ की तारीफ करते नजर आ रहे हैं
![Ekta Kapoor और मां Shobha Kapoor ने लगाया ऐसा जुगाड़ कि शूटिंग हो गया सस्ता, Jeetendra ने Kapil Sharma Show में की थी तारीफ Jeetendra praised his daughter Ekta Kapoor, for investing ₹4 crore on permanent set for show when bungalows were too expensive to rent out Ekta Kapoor और मां Shobha Kapoor ने लगाया ऐसा जुगाड़ कि शूटिंग हो गया सस्ता, Jeetendra ने Kapil Sharma Show में की थी तारीफ](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/16/64db4a51f05c3cba1bfaa73be6dd8dad_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kapil Sharma Show Uncensored Clip: टीवी पर आने वाला कॉमेडी शो द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) काफी वक्त से सुर्खियां बटोर रहा है. यहां हर हफ्ते नए नए स्टार्स नजर आते हैं, जिनके साथ कपिल शर्मा (Kapil Sharma) काफी मस्ती भी करते हैं और सबकी पोल भी खोलते हैं. जिनके प्रोमो चैनल के जरिए टेलिकास्ट भी होता हैं. ऐसा ही एक अनसेंसर्ड वीडियो कपिल शर्मा ने यूट्यूब पर अपलोड किया है. इस वीडियो में जीतेंद्र (Jeetendra) अपनी बेटी एकता कपूर (Ekta Kapoor) की तारीफ करते नजर आ रहे हैं.
इस वीडियो में जीतेंद्र पुराने जमाने की फिल्ममेकिंग को लेकर बात करते हैं, और बताते हैं कि कैसे के जमाने में हर को शूट के लिए बंगले में जाता था, रेंट देता था, फिर मेरी बेटी एकता और पत्नि शोभा ने मिलकर एक ऐसा उपाय निकाला जिससे बहुत सारा पैसा बच गया.
जीतेंद्र ने बताया, ''जब हमारी फिल्में बनती थी, तब 50 लाख का सेट लगता था और जब टीवी आया तो शूटिंग बंगले में होती हैं. किराया 25000 से 80000 तक होता था. उस वक्त एकता कपूर और शोभा कपूर ने आउट ऑफ बॉक्स सोचकर 4 करोड़ का सेट बनाया. जिसे 5 सालों तक इस्तेमाल किया.
बता दें एकता और शोभा कपूर के बालाजी टेलीफिल्म बैनर तले 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी', 'कहानी घर घर की', 'पवित्र रिश्ता' और 'कसौटी जिंदगी की' जैसे कई टीवी शोज बने हैं.
T-Series के बाहर पिंक सरारा पहनें स्पॉट हुई Sara Ali Khan, एक्ट्रेस की दिलकश अदाओं ने जीता सबका दिल
बता दें फिल्ममेकर और प्रोड्यूसर एकता कपूर अपने पिता जीतेंद्र के साथ पिछले महिने दिवाली के स्पेशल मौके पर कपिल शर्मा के शो में पहुंचे थे. जहां टीवी क्वीन एकता कपूर (Ekta Kapoor) और बॉलीवुड अभिनेता जितेन्द्र ने कई खुलासे किए थे. इसी दौरान का अनसेंसर्ड वीडियो अब कॉमेडी किंग ने शेयर किया है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)