Jeevan Life Facts: हिंदी फिल्में हमेशा से ही विलेन के बिना अधूरी रही हैं. एक दौर ऐसा भी था जब विलेन ही फिल्मों की बैक बोन हुआ करते थे, इन्हीं में से एक थे जीवन. कभी मर्डडर, कभी रेपिस्ट तो कभी गुंडा बनकर जीवन ने कई फिल्मों में चार चांद लगाए. इनके रोल ऐसे हुए करते थे जो लोगों को नफरत करवाने के लिए काफी थे. आज बात होगी ऐसे ही एक किस्से की जब जीवन को सरेआम एक महिला ने चप्पल मारी थी.

   


दरअसल एक इवेंट के लिए जीवन मुंबई से बाहर गए थे. ट्रेन से उतरे तो स्वागत करने के लिए 100 लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई, लेकिन अचानक उनके चेहरे पर एक चप्पल पड़ी. नजर घुमाई तो देखा कि एक महिला दूसरी चप्पल मारने के लिए तैयार खड़ी थी और जोर-जोर से गालियां दे रही थी. पुलिस ने बिना देर किए उस महिला को पकड़ लिया.




जीवन शांत स्वाभाव के थे तो पास जाकर पूछा कि मैं तुम्हें जानता तक नहीं तो मुझे मारा क्यों. महिला ने पहले तो खूब गालियां दीं और फिर कहा तुम दुनिया के सबसे घटिया इंसान हो. तुमने कई लोगों की हत्या की है और कई महिलाओं का रेप किया है. ये सुनकर हर कोई हैरान था क्योंकि जीवन फिल्मों में ऐसे रोल किया करते थे, ये असर था जीवन के दमदार अभिनय का. 




जीवन हीरो बनने बॉम्बे आए थे. लेकिन गुजारे के लिए ये सेट पर छोटे-मोटे काम किया करते थे. इन्हें रोमांटिंक इंडिया से फिल्मों में जगह मिली. अपने करियर में जीवन ने कई बार विलेन के बेहतरीन रोल निभाए. वहीं अपने करियर में इन्होंने करीब 60 बार नारद मुनि का रोल निभाया. ये अपने आप में बड़ा रिकॉर्ड है. 10 जून 1987 में 71 साल की उम्र में जीवन दुनिया छोड़ गए. 


ये भी पढ़ें: बॉयफ्रेंड Karan Kundrra संग काम करना चाहती हैं Tejasswi Prakash, कहा- 'हमारी केमिस्ट्री आग है'


Bollywood Stars Pakistani Connection : इंडस्ट्री के कई नामचीन हस्तियों की जन्मभूमि रही है पाकिस्तान, फैमिली का रहा पाकिस्तान से कनेक्शन