द कपिल शर्मा शो में इस हफ्ते जर्सी फिल्म की पूरी स्टार कास्ट नजर आने वाली है. यानि शाहिद कपूर और मृणाल ठाकुर शो में पहुंचेंगे और फिल्म से जुड़े मजेदार किस्से शेयर करेंगे. लेकिन ये क्या मृणाल आखिर इतनी परेशान क्यों हैं, आखिर उन्हें शाहिद से इतनी शिकायतें क्यों हैं....वो घर के काम और ऑफिस से इतनी तंग आ चुकी हैं कि अब उनका गुस्सा द कपिल शर्मा शो में सबके सामने फूट पड़ा है.
आप सोच रहे होंगे कि भला शो में ये क्या हो रहा है और ये हम कैसी बातें कर रहे हैं. दरअसल, जर्सी फिल्म में मृणाल ठाकुर और शाहिद कपूर के किरदार ही ऐसे हैं. फिल्म में दोनों पति पत्नी का रोल निभा रहे हैं और उतार चढ़ाव से भरी इनकी कहानी में क्या ट्विस्ट आता है ये फिल्म देखने के बाद ही पता चल पाएगा. लेकिन फिलहाल जो प्रोमो सामने आया है उससे साफ है कि ये एपिसोड काफी मजेदार होने वाला है.
पहली बार शो में साथ दिखेंगे पंकज कपूर और शाहिद कपूर
इस एपिसोड की खास बात ये है कि इसमें शाहिद के साथ साथ उनके पिता पंकज कपूर भी पहुंचेंगे. ये पहला मौका होगा जब दोनों साथ में कपिल शर्मा शो में दिखाई देंगे. और जाहिर सी बात है इस दौरान दोनों एक दूसरे से जुड़े दिलचस्प किस्से भी शेयर करेंगे.
शाहिद कपूर और मृणाल ठाकुर की जर्सी इसी शुक्रवार यानि 14 अप्रैल को रिलीज होनी थी लेकिन केजीएफ की पॉपुलैरिटी को देखते हुए फिल्म की रिलीज को एक हफ्ते टाल दिया गया. अब फिल्म 22 अप्रैल को रिलीज होगी. ये साउथ की फिल्म जर्सी की हिंदी रीमेक है जिसमें पंकज कपूर भी शाहिद कपूर के साथ दिखेंगे.