पिछले कई सालों से दर्शकों को हंसाना वाला शो ‘ तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ बच्चों से लेकर बड़ों सभी का फेवरेट है. देश के घर-घर में शो के चाहने वाले मौजूद है. शो के सभी किरदारों को इस शो से काफी पहचान और लोकप्रियता भी मिली है. खासकर शो के मेनलीड जेठालाल को.इसके साथ दर्शकों को शो में बबीताजी और पोपटलाल का किरदार भी बहुत पसंद आता है. ये सभी किरदार पिछले 12सालों से दर्शकों के दिलों पर राज कर रहे हैं. टीआरपी के मामले में भी शो ने बाकी सभी को पछाड़ दिया है.  वहीं बात करें इन सभी किरदारों की कमाई की तो आप सभी उनकी कमाई जानकर हैरान हो जाएंगे.


जेठालाल


शो में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाला किरदार जेठालाल का है. जेठालाल का किरदार दिलीप जोशी  निभा रहे हैं. शो में जेठालाल और दयाबेन की जोड़ी को काफी पसंद किया जाता है. बता दें कि दिलीप जोशी की नेटवर्थ 37 करोड़ रुपए है. और खबरों के मुताबिक दयाबेन यानि दिशा वकानी के पास भी इतनी ही दौलत है.


बबीता


रिपोर्ट के अनुसार बबीता का रोल निभा रही मुनमुन दत्ता करीब 7 करोड़ की मालकिन है. इसके साथ ही तारक मेहता बने शैलेष लोढ़ा की संपत्ति भी लगभग इतनी ही बताई जा रही है. वहीं शो के पूरी स्टार कास्ट नेटवर्थ 88 करोड़ रुपए मानी जा रही है. सब टीवी पर ये शो साल 2008 में शुरू हुआ था. तभी टीआरपी की लिस्ट में ये शो सबसे आगे रहा है.


'जेठालाल' ने नेपोटिज्म पर दिया ये जवाब


कुछ वक्त पहले शो में जेठालाल की भूमिका निभा रहे दिलीप जोशी से नेपोटिज्म को लेकर सवाल पूछा गया था, जिसपर उन्होंने बड़ी सरलता से अपना जवाब सबके सामने रखा था. दिलीप ने कहा था कि, 'ये हमारी संस्कृति है. और अगर कोई व्यापारी है, उसने अपना धंधा जमाया है और उसका बेटा उसमें शामिल होना चाहता है तो वो निश्चित रूप से उसके जॉइन करेगा. इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा था कि टैलेंटेड लोगों को मौका जरूर दिया जाना चाहिए, जो फिल्मी बैकग्राउंड से ताल्लुक ना रखते हो.


ये भी पढ़ें-


छुपते-छुपाते ब्वॉयफ्रेंड सिद्धार्थ संग विदेश में छुट्टियां मानने गई थीं ये अभिनेत्री, अब बैकलेस ड्रेस में तस्वीर वायरल


KBC 12: एक करोड़ के इस सवाल पर महिला ने क्विट किया शो, लव स्टोरी से अमिताभ बच्चन को किया इंप्रेस