(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Nia Sharma का खुलासा- मैं खूबसूरत पैदा नहीं हुई थी, खुद को ऐसे किया ग्रूम
Nia Sharma Facts: निया शर्मा टीवी की टॉप एक्ट्रेस में से एक मानी जाती हैं. लेकिन इस मुकाम तक पहुंचने के लिए निया को काफी मेहनत और स्ट्रगल करना पड़ा है. शुरू में तो निया मेकअप भी नहीं कर पाती थीं.
Nia Sharma On Makeup: निया शर्मा (Nia Sharma) को जमाई राजा (Jamai Raja) और एक हजारों में मेरी बहना है (Ek Hazaron Main Meri Behna Hai) जैसे शोज में जबरदस्त एक्टिंग के लिए जाना जाता है. इन दिनों निया शर्मा को डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा 10 में कंटेस्टेंट के तौर पर नजर आ रही हैं. निया शर्मा को सिर्फ उनकी एक्टिंग के लिए ही नहीं बल्कि स्टाइल के लिए भी जाना जाता है. हाल ही में निया ने अपने लुक्स को लेकर खुलकर बात की. बता दें इंडस्ट्री में शायद ही कोई एक्ट्रेस ऐसी होगीं जो अपने आप को कम सुंदर मानती हों. लेकिन निया शर्मा इस बात को स्वीकारने में बिल्कुल भी नहीं झिझकती हैं कि वो सुंदर पैदा नहीं हुई थीं. निया से वैसे ये बात किसी ने कही नहीं है, बल्कि ये खुद वो मानती हैं. ईटाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने इस बारे में बाद करते हुए कहा कि वो सुंदर पैदा नहीं हुई थीं, ऐसे में खुद को ग्रुम करने के लिए काफी मेहनत की है उन्होंने.
निया (Nia Sharma) ने आगे बताया कि उनकी जिंदगी का सफर इतना आसान नहीं रही है, ये काफी मुश्किल और अलग ता. निया ने कहा कि अच्छा दिखना कितना जरूरी होता है, जब ये बात मेरे समझ में आई तो इस पर बहुत काम किया मैंने. निया कहती हैं कि वो अपनी लाइफ का हर एक दिन खुद की ग्रूमिंग में इंवेस्ट करती हैं. खुद को ग्रूम करने के लिए उन्होंने काफी मेहनत की है. इस बारे में आगे बात करते हुए निया ने कहा था कि उन्हें बिल्कुल भी मेकअप करना नहीं आता था और जब उनका मेकअप खराब हो जाया करता था तो वो बहुत ज्यादा रोती थीं. निया ने ये भी बताया कि बिना किसी के मदद के उन्होंने खुद को ग्रूम किया है.
ये भी पढ़ें:- Sidharth Shukla को लेकर Pankaj Tripathi ने किया ये खुलासा, Shehnaaz Gill को भी बोला- थैंक्यू
यूट्यूब से निया शर्मा ने सीखा मेकअप
निया (Nia Sharma) ने बताया जब उन्होंने इंडस्ट्री में एंट्री ली थी, उस दौरान उन्हें मेकअप नहीं आया करता था, ऐसे में लोग कैसा भी मेकअप कर देते थे. जब उस दौरान निया खुद को देखा करती थीं, तो सोचती थीं कि वो ऐसे क्यों दिख रही हैं. निया ने आगे कहा कि फिर उन्होंने खुद को ग्रूम करना शुरू किया. उन्होंने यूट्यूब पर मेकअप वीडियोज देख मेकअप करना सीख लिया. उसके बाद निया ने इवेंट्स में खुद से मेकअप करना शुरू कर दिया, जब तक स्टाइलिश नहीं आए थे मेरे पास कोलैबोरेशन के लिए. उसके बाद निया को कई स्टाइलिस्ट और मेकअप आर्टिस्ट के कोलैबोरेशन के ऑफर मिलने लगे. निया के पास आज ऐसे लोग हैं जो उन्हें मैसेज करके कहते हैं कि वो उनका मेकअप करना चाहते हैं. निया ने कहा कि जब मुझे ऐसे ऑफर मिलते हैं तो दिल खुशी से भर जाता है.
ये भी पढ़ें:- Bigg Boss 16 में Yeh Rishta Kya Kehlata Hai के इस विलेन की हो सकती है एंट्री, इस दिन होगा शो का प्रीमियर!