बॉलीवुड में इंटीमेसी कोऑर्डिनेटर टर्म बिल्कुल नए जैसा लगता है. #MeToo मूवमेंट के बाद कई सारे प्रोजेक्ट्स इंटीमेसी कोऑर्डिनेटर को मिल गए हैं जो एक्टर की न्यूड या सेक्शुअल कंटेंट में मदद करता है. भारत में भी कई सितारों ने #MeToo मूवमेंट का समर्थन किया था लेकिन यहां इंटीमेसी कोऑर्डिनेटर ऐसा टर्म नहीं है जो रोजाना की प्रेक्टिस में आता हो.
एक्ट्रेस पूजा भट्ट ने खुलासा किया है कि वह अपनी फिल्मों की इंटीमेसी कोऑर्डिनेटर ही होती थीं और वो भी तब जब इसे बॉलीवुड में बहुत कम लोग ही जानते थे. उन्होंने बीबीसी से बात करते हुए अपनी फिल्म जिस्म को याद किया है, उन्होंने इस फिल्म को डायरेक्ट किया था. फिल्म में बिपाशा बसु और जॉन अब्राहम की जोड़ी नजर आई थी. वह इस फिल्म की सिर्फ डायरेक्टर ही नहीं बिपाशा बसु के लिए विशेष इंटीमेसी कोऑर्डिनेटर भी बनी थीं.
पूजा ने कहा, 'इंटीमेट सीन्स के लिए, मैं क्रू को साइड किया जो एक्ट्रेस को टकटकी लगाकर देखता है जिससे बिपाशा काफी असहज भी हो रही थीं. 2002 में जब मैं जिस्म बना रही थी, एक महिला होने के नाते मैं तुम्हें कुछ भी ऐसा करने के लिए नहीं कहूंगी जिससे तुम सहज महसूस न करो.'
पूजा ने आगे बताया, 'फिल्म में कोई न्यूडिटी नहीं थी, लेकिन एक सेक्सुएलिटी तो थी, बिपाशा को जॉन से छोड़खानी करनी थी. मैंने उन्हें कहा मैंने उससे कहा कि यह आश्वस्त करना है कि तुम अजीब या घबरा नहीं रही हो, लेकिन ये तुम्हें तय करना है कि तुम कहा तक जाना चाहती हो.' वर्कफ्रंट की बात करें तो पूजा हाल ही में नेटफ्लिक्स सीरीज, बॉम्बे बेगम्स में नजर आई थीं.
ये भी पढ़ें-
सोशल मीडिया को बहुत गंभीरता से नहीं लेती अलाया एफ, बोलीं- बहुत अच्छे और बुरे पलों को दिखाता है ये
प्रेग्नेंसी वेट को ऐसे कम कर रही हैं करीना कपूर खान, लॉकडाउन में दौड़ी 5 किलोमीटर, कही ये बात