79 साल के हुए Jitendra Kapoor, बेटी Ekta Kapoor ने दी खास अंदाज में बधाई
एकता ने लिखा, "हैप्पी बर्थडे पापा! मेरे पंखों के नीचे की हवा हो आप!!! आपने आगे बढ़ने में मेरी मदद की है और तब समर्थन किया है, जब मैंने प्रोड्यूसर बनने का फैसला किया था." खबरों के मुताबिक, मुंबई में लॉकडाउन और कोविड -19 की दूसरी लहर के कारण परिवार में इस साल घर में ही सेलिब्रेट किया जाएगा.

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता जितेन्द्र बुधवार को 79 वर्ष के हो गए और उनकी बेटी, निर्माता एकता कपूर ने उन्हें अपने नए इंस्टाग्राम पोस्ट में जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. एकता ने लिखा कि उन्होंने अपने पिता से बहुत कुछ सीखा है. उन्होंने याद किया कि कैस जब उन्होंने निर्माता बनने का फैसला किया था तो, उनके पिता ने उनका समर्थन किया था.
एकता ने लिखा, "हैप्पी बर्थडे पापा! मेरे पंखों के नीचे की हवा हो आप!!! आपने आगे बढ़ने में मेरी मदद की है और तब समर्थन किया है, जब मैंने प्रोड्यूसर बनने का फैसला किया था." खबरों के मुताबिक, मुंबई में लॉकडाउन और कोविड -19 की दूसरी लहर के कारण परिवार में इस साल घर में ही सेलिब्रेट किया जाएगा.
View this post on Instagram
जितेंद्र ने 1960 में अपनी फिल्मी जीवन की शुरुआत की थी. उन्होंने अपने करियर में 200 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

