Coronavirus टेस्ट में नेगेटिव पाए गए जीतिन प्रसाद, कनिका कपूर की पार्टी में थे शामिल
सिंगर कनिका कपूर कोरोना वायरस के संक्रमण से ग्रसित हैं. लंदन से लौटीं कनिका ने लखनऊ में पार्टी को अटेंड किया था और एक पांच सितारा होटल में भी ठहरी
कनिका कपूर की पार्टी में शामिल हुए कांग्रेस नेता जीतिन प्रसाद और उनकी पत्नी नेहा प्रसाद कोरोना वायरस टेस्ट में नेगेटिव पाया गए हैं. वहीं कानपुर में कनिका कपूर के मामा के परिवार में सभी 11 लोगों के कोरोना टेस्ट भी नेगेटिव आए हैं.
सिंगर कनिका कपूर कोरोना वायरस के संंक्रमण से ग्रसित हैं. लंदन से लौटीं कनिका ने लखनऊ में पार्टी को अटेंड किया था और एक पांच सितारा होटल में भी ठहरी थीं. जिस पार्टी में उन्होंने सिरकत की उसमें कई नामचीन हस्तियों ने भी हिस्सा लिया था. कनिका लखनऊ के अलावा कानपुर भी गई थीं.
दो दिन अपने रिश्तेदारों के यहां कानपुर में भी रहीं थी कनिका कपूर
कनिका कपूर दो दिनों तक कानपुर में अपने रिश्तेदार के घर रही थीं. यहां उनकी मुलाक़ात 68 लोगों से हुई थी. इनमें से 23 लोगों को आइसोलेट कर दिया गया है. 19 लोगों के सैंपल कोरोना वायरस टेस्ट के लिए भेजे गए थे.
कोरोना वायरस से संक्रमित होने के जानकारी उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर भी दी. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में जाहिर किया है कि वह दो-चार दिनों से फ्लू और बुखार से पीड़ित हैं. जब उन्होंने कोरोना वायरस का टेस्ट कराया तो वह कोविड-19 बीमारी से पीड़ित पाई गईं.
अब तक 215 मरीजों का मामला सामने आया है
उल्लेखनीय है कि भारत में लगातार कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं. अब भारत में कुल 315 कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं. शुक्रवार शाम तक भारत में कुल 236 कोरोना के मरीज थे लेकिन अगले ही दिन यानी शनिवार को यह बढ़कर 315 हो गए.
इन 315 कोरोना मरीजों में 39 विदेशी मूल के नागरिक हैं. राहत की बात ये है कि इसमें 23 लोग ठीक हो चुके हैं. वहीं इस वायरस से अब तक 4 लोगों की मौत हो चुकी है. ये बीमारी भारत के 22 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में फैल चुकी है. सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र से हैं जहां 63 लोग इस वायरस से संक्रमित हैं.
वहीं केरल में 40, उत्तर प्रदेश में 24, दिल्ली में 26, तेलंगाना में 21, राजस्थान में 17, हरियाणा में 17, पंजाब में 13 और कर्नाटक में 15 मामले सामने आए है. वहीं केंद्र शासित प्रदेशों की बात करें तो पुडुचेरी में 1, लद्दाख में 13, जम्मू कश्मीर में 4 और चंडीगढ़ में 1 मामला सामने आया है.
यहां पढ़ें
Coronavirus के चलते टली कुणाल वर्मा और पूजा बनर्जी की शादी? जानें पूरी सच्चाई