बीमारी के चलते काटना पड़ा Jodha Akbar के इस एक्टर का पैर, अब आर्थिक तंगी की पड़ी मार
लोकेन्द्र (Lokendra Singh Rajawat) का एक पैर डायबिटीज के चलते काटना पड़ा है. जी हां, एक्टर के दाएं पैर का ऑपरेशन पूरे 5 घंटों तक चला जिसके बाद डॉक्टरों ने उसे अलग कर दिया है.
टीवी सीरियल ‘जोधा अकबर’ (Jodha Akbar) और ‘ये हैं मोहब्बतें’ (Yeh Hai Mohabbatein) में नज़र आ चुके एक्टर लोकेन्द्र सिंह राजावत (Lokendra Singh Rajawat) से जुड़ी एक बेहद बुरी खबर सामने आई है. यह खबर उन सभी लोगों के लिए भी आंखें खोलने वाली है जो अपनी सेहत खासकर डायबिटीज होने के बावजूद खुद का ध्यान का नहीं रखते हैं. दरअसल, एक्टर लोकेन्द्र का एक पैर डायबिटीज के चलते काटना पड़ा है. जी हां, मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि एक्टर के दाएं पैर का ऑपरेशन पूरे 5 घंटों तक चला जिसके बाद डॉक्टरों ने उसे अलग कर दिया है.
लोकेन्द्र की उम्र अभी 50 साल है. इस घटना के बारे में मीडिया से बात करते हुए लोकेन्द्र कहते हैं कि, ‘मैं कुछ नहीं कर सका, मैं कोविड से पहले इतना अच्छा काम कर रहा था, कोरोना संक्रमण के चलते काम धीरे-धीरे कम होना शुरू हुआ जिसके चलते घर में पैसों की कमी होने लगी थी’. लोकेन्द्र बताते हैं कि, ‘मुझे दाएं पैर में घाव हुआ था जिसे शुरुआत में मैने नज़रंदाज़ किया, जो बढ़ते-बढ़ते ना जाने कब गैंगरीन में बदल गया. मेरी जान बचाने का सिर्फ एक ही तरीका था कि पैर को काट दिया जाए’.
एक्टर कहते हैं कि, ‘काश, मैने 10 साल पहले जब डायबिटीज डिटेक्ट हुई थी तब से ही अपना खयाल रखना शुरू कर दिया होता. हम एक्टर्स का कोई फिक्स वर्किंग टाइम नहीं होता ना ही खाने पीने का कोई समय होता है, जिसका सीधा असर हमारी सेहत पर पड़ता है, वहीं इन सबके चलते स्ट्रेस का जन्म होता है जो आगे चलकर डायबिटीज में बदल जाता है’. आपको बता दें कि लोकेन्द्र को CINTAA द्वारा आर्थिक सहायता भी मुहैया करवाई गई है. लोकेन्द्र सीआईडी, क्राइम पेट्रोल के साथ ही बॉलीवुड फिल्म ‘जग्गा जासूस’ और ‘मलाल’ में नज़र आ चुके हैं.
ये भी पढ़ें:
5 करोड़ से लेकर 20 करोड़ तक, टीवी पर काम करने की इतनी मोटी रकम वसूलते हैं ये टॉप स्टार्स