Garud Movie on Afghanistan Crisis:  हाल ही में अफगानिस्तान (Afghanistan) में जो कुछ हुआ वो पूरी दुनिया ने देखा और उस पर अफसोस किया. अफगानिस्तान में तालिबान (Taliban) के कब्जे के बाद उबरे संकट की कहानी को अब बड़े पर्दे पर फिल्माने की तैयारी चल रही है. फिल्म का नाम होगा गरुड़ (Garud). जो अजय कपूर (Ajay Kapoor) बनाएंगे. फिल्म का ऐलान हो चुका है और अब कास्ट और निर्देशक को लेकर ये बड़ी जानकारी मिल रही है. 


‘अटैक’ के प्रोड्यूसर बनाएंगे ‘गरुड़’
अजय कपूर इन दिनों अटैक फिल्म बना रहे हैं जिसमें अजय देवगन और जॉन अब्राहम लीड रोल में हैं. फिल्म की शूटिंग फिलहाल चल रही है और इसी बीच अजय कपूर ने गरुड़ टाइटल के अपकमिंग प्रोजेक्ट का ऐलान कर दिया है. फिल्म क्रिटिक्स तरण आदर्श ने ट्वीट किया. उन्होंने लिखा-अफगानिस्तान संकट पर अजय कपूर फिल्म बना रहे हैं फिलहाल जॉन अब्राहम और अजय देवगन के साथ अटैक की शूटिंग कर रहे हैं. 






वहीं आपको बता दें कि फिल्म की कास्ट अभी फाइनल नहीं की गई है. जल्द ही फिल्म के निर्देशक और कास्ट का ऐलान कर दिया जाएगा. फिल्म की शूटिंग कास्टिंग के तुरंत बाद शुरू कर दी जाएगी और उसके बाद अगले साल 15 अगस्त, 2022 को फिल्म रिलीज होगी. फिल्म अफगानिस्तान रेस्क्यू की पूरी कहानी को बयां करेगा. फिल्म से जुड़े लोग इस प्रोजेक्ट को लेकर काफी उत्साहित हैं. सुभाष काले के मुताबिक- गरुड़ उनके लिए स्पेशल प्रोजेक्ट है. स्क्रिप्ट पर काफी समय से काम चल रहा था और अब फाइनली फिल्म की स्क्रिप्ट अच्छे से तैयार हो गई है. फिलहाल फिल्म मेकर अजय कपूर अटैक पर काम कर रहे हैं फिल्म को थियेटर में रिलीज किया जाएगा फिलहाल इस फिल्म को ओटीटी पर रिलीज करने का कोई इरादा नहीं है.  


ये भी पढ़ेंः Bear Grylls के शो Into The Wild With Bear Grylls में दिखेंगे Vicky Kaushal, जल्द शुरू करेंगे मालदीव में शूटिंग


ये भी पढ़ेंः Deepika Padukone का Fitness Mantra है बड़ा सिंपल, सुबह जल्दी उठना और रात को जल्दी खाना, बस इसी से रखती हैं खुद को Fit