Eid पर नहीं रिलीज होगी John Abraham की फिल्म ‘Satyamev Jayate 2’, Salman Khan को नहीं दे पाएंगे टक्कर
जॉन अब्राहम (John Abraham) की मुख्य भूमिका वाली 'सत्यमेव जयते 2' (Satyameva Jayate 2) की रिलीज डेट टल गई है.
![Eid पर नहीं रिलीज होगी John Abraham की फिल्म ‘Satyamev Jayate 2’, Salman Khan को नहीं दे पाएंगे टक्कर John Abraham film satyameva jayate 2 release date postponed Salman Khan radhe Eid पर नहीं रिलीज होगी John Abraham की फिल्म ‘Satyamev Jayate 2’, Salman Khan को नहीं दे पाएंगे टक्कर](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2016/05/30111046/John-Abraham-abs11-342x400.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
जॉन अब्राहम और दिव्या खोसला कुमार की आने वाली फिल्म Satyameva Jayate 2 की रिलीज डेट को टाल दिया गया है. ये फिल्म इस साल ईद पर 13 मई को सलमान खान की 'राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई' के साथ बॉक्स ऑफिस पर क्लैश नहीं करेगी. मिलाप जावेरी के जरिए निर्देशित फिल्म सत्यमेव जयते 2 की रिलीज डेट कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर और पूरे देश में बढ़ रहे कोविड-19 के मामलों को देखते हुए आगे बढ़ाया गया है. कोरोना की दूसरी लहर के चलते जारी संकट में अगले महीने भी सिनेमाघरों का फिर से खुल पाना मुंबई समेत देश के तमाम दूसरे शहरों में मुश्किल ही लग रहा है.
View this post on Instagram
सत्यमेव जयते 2 के निर्माताओं ने घोषणा की है कि एक्शन फिल्म की रिलीज डेट को आगे बड़ा दिया गया है. टीम ने कहा, ‘अभूतपूर्व समय को देखते हुए देशवासियों की सेहत और सुरक्षा से बढ़कर कुछ भी नहीं. हमारी फिल्म 'सत्यमेव जयते-2' अब बाद में किसी तारीख पर रिलीज की जाएगी. तब तक मास्क को लगाए रखें और अपने प्रियजनों और खुद को नुकसान के रास्ते से बाहर रखने की पूरी कोशिश करें. जय हिंद.’
View this post on Instagram
साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म सत्यमेव जयते में ये दिखाया गया था कि कैसे भ्रष्टाचार से निपटा जाता है. वही सत्यमेव जयते 2 में कई मुद्दों को विस्तार से दिखाया जाएगा. इस फिल्म की रिलीज स्थगित होते ही फिल्म इंडस्ट्री का इस साल का सबसे बड़ा मुकाबला देखने से भी फिल्मी दर्शक चूक गए हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)