सत्यमेव जयते-2 की शूटिंग के दौरान घायल हुए जॉन अब्राहम, एक्शन सीन के दौरान लगी चोट-रिपोर्ट
पंचकोट घाट पर एक एक्शन सीन करते हुए जॉन अब्राहम के दाहिने हाथ की उंगली में चोट लग गई थी. जिसके बाद सुंदरपुर स्थित एक प्राइवेट हॉस्पिटल में जॉन का इलाज कराया गया था. इधर जॉन के घायल होने की खबर फैलने के तुरंत बाद अस्पताल में भारी भीड़ जमा हो गई थी.

काफी समय बाद एक्टर जॉन अब्राहम ने सत्यमेव जयते 2 की शूटिंग शुरू की है. इस फिल्म में उनके साथ दिव्या खोसला कुमार भी हैं. लॉकडाउन की वजह से फिल्म की शूटिंग रुक गई थी लेकिन अब वाराणसी और लखनऊ में फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी गई है जो जनवरी 2021 तक चलेगी. वहीं रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म सत्यमेव जयते-2 में लीड रोल कर रहे जॉन अब्राहम शूटिंग के दौरान घायल हो गए हैं.
सेट पर एक्शन सीन करते हुए घायल
स्पॉट बॉय की रिपोर्ट के मुताबिक पंचकोट घाट पर एक एक्शन सीन करते हुए जॉन अब्राहम के दाहिने हाथ की उंगली में चोट लग गई थी. जिसके बाद सुंदरपुर स्थित एक प्राइवेट हॉस्पिटल में जॉन का इलाज कराया गया था. इधर जॉन के घायल होने की खबर फैलने के तुरंत बाद अस्पताल में भारी भीड़ जमा हो गई .हालांकि मामूली चोट होने की वजह से जॉन का इलाज कर उन्हें वापस भेज दिया गया था. जॉन ने भी फिल्म की शूटिंग दोबारा शुरू कर दी है. वहीं खबरों के मुताबिक 30 दिसंबर तक फिल्म की शूटिंग होनी थी लेकिन अब 27 दिसंबर को ही पूरी फिल्म यूनिट वापस लौट जाएगी. दरअसल शूटिंग अब लास्ट स्टेज पर है. फिल्म अगले साल 12 मई को रिलीज होगी.
View this post on Instagram
वहीं फिल्म निर्माता भूषण कुमार के मुताबिक सत्मयमेव जयते भ्रष्टाचार पर आधारित फिल्म है. वे कहते हैं कि फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों का काफी प्यार मिला था. जिसके बाद जॉन लोगों के फेवरेट एक्शन हीरो भी बन गए थे. इसके बाद निखिल आडवाणी और उन्होंने फैसला किया था कि इस फिल्म को और कमर्शियल बनाया जाएगा. उन्होंने बताया कि सत्यमेव जयते-2 में जॉन अब्राहम और मिलाप जवेरी काफी अहम रोल में नजर आएंगे.
ये भी पढ़ें
लंदन में बेहद खास अंदाज में Priyanka Chopra ने पति निक के साथ सेलिब्रेट किया Christmas, शेयर की Pic
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

