जॉन अब्राहम ने नेपोटिज्म पर की बात, कहा- 'काम करो या फिर बैठकर जहर घोलते रहो'
बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम (John Abraham) की तगड़ी फैन फोलोइंग है. जॉन ने यहां तक पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत की है. आज जॉन बॉलीवुड के सबसे बेहतरीन कलाकारों में गिने जाते हैं.
बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम (John Abraham) की तगड़ी फैन फोलोइंग है. जॉन ने यहां तक पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत की है. आज जॉन बॉलीवुड के सबसे बेहतरीन कलाकारों में गिने जाते हैं. जॉन फिल्म इंडस्ट्री के उन चुनिंदा सितारों में शामिल हैं जिन्होंने बिना किसी गॉडफादर के सफलता हासिल की है. वहीं ये तो हम सभी जानते हैं कि इन दिनों बॉलीवुड में भाईभतीजावाद को लेकर खूब चर्चा हो रही है. ऐसे में अब जॉन अब्राहम ने भी नेपोटिज्म (Nepotism) को लेकर खुलकर बात की है. जॉन ने इसकी तुलना ट्विटर ट्रेंडिंग टर्म से कर दी है.
हाल ही में जॉन अब्राहम ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान नेपोटिज्म पर बात करते हुए कहा है कि- 'हर किसी की अपनी जर्नी और अपने चैलेंजेज होते हैं. आपको पास इस इंडस्ट्री में सिर्फ 2 ही ऑप्शन्स हैं या तो काम करो या फिर बैठकर जहर घोलते रहो. मैं एक आउटसाइडर था जब मैंने अपने मॉडलिंग करियर की शुरुआत की थी'. इसके अलावा जॉन ने इस इंटरव्यू में ये भी कहा कि- 'जो नए लोग इस इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए आ रहे हैं उन सभी को अपने लिए विकल्प ढूंढने होंगे. अगर उन्हें यहां काम नहीं मिलता तो वो खुद के लिए काम बनाएं'.
आपको बता दें कि जॉन अब्राहम को बॉलीवुड में काम करते-करते 20 साल हो चुके हैं. वहीं बात करें जॉन की आने वाली फिल्मों की तो बहुत जल्द डायरेक्टर संजय गुप्ता की 'मुंबई सागा' में दिखाई देंगे. इसके अलावा वो 'सत्यमेव जयते 2' और 'अटैक' में भी नज़र आएंगे.