Johnny Depp Case: हॉलीवुड (Hollywood) के जानी मानी हस्ती और अभिनेताओं में से एक जॉनी डेप (Johnny Depp) इन दिनों अपनी पूर्व पत्नी के खिलाफ मानहानि का केस (Defamation Case) जीतने के बाद खुशियां मनाते नजर आ रहे हैं. इस बीच उन्होंने अपनी जीत और बूरे समय में साथ देने के लिए अपने फैंस को धन्यवाद दिया है.


जिसके लिए उन्होंने एक वीडियो को पहले टिक-टॉक पर फिर इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया है. जो की सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिस पर जॉनी के फैंस लगातार तेजी से अफनी प्रतिक्रिया देते नजर आ रहे हैं. जिसे शेयर किए जाने के कुछ ही घंटों में करोड़ों की तादाद में व्यूज मिल गए हैं.


जॉनी के पोस्ट के बाद एम्बर हर्ड ने दी प्रतिक्रिया


फिलहाल जॉनी डेप के इस वायरल पोस्ट के बाद उनकी पूर्व पत्नी एम्बर हर्ड ने प्रतिक्रिया देते हुए बयान जारी किया है. अपने बयान में एम्बर हर्ड ने कोर्ट के फैसले और जॉनी डेप के दावों जिसमें उन्होंने कहा कि वह 'अपनी जिंदगी में आगे बढ़ रहे हैं' की आलोचना की है.


जॉनी और फैसले की आलोचना की


एम्बर हर्ड ने अपने प्रवक्ता के माध्यम से कहा है कि जॉनी डेप अपनी जिंदगी में आगे बढ़ रहे हैं और महिलाओं के अधिकार पीछे की ओर जा बढ़ रहे हैं. एम्बर हर्ड का कहना है कि उनके मामले में सुनाया गया फैसला बिल्कुल ऐसा है जैसे घरेलू हिंसा के पीड़ितों को अपनी आवाज बुलंद करने से रोका जा रहा है.


बता दें कि लंबे समय से जॉनी डेप (Johnny Depp) अपनी पूर्व पत्नी एम्बर हर्ड के साथ चल रहे मानहानि के मुकदमे को लेकर सुर्खियों बटोर रहे हैं. मामले में हाल ही में 1 जून को जूरी ने सर्वसम्मति से इस मामले में एम्बर हर्ड (Amber Heard) को जॉनी डेप को बदनाम करने का दोषी पाया था. वहीं मामले में जॉनी डेप को जीत मिली थी. जिसके बाद एम्बर हर्ड ने सोशल मीडिया पर कहा था कि इससे उनका दिल टूट गया है.


इसे भी पढ़ें-


Sidhu Moose Wala Murder Case: पंजाब पुलिस ने गोल्डी बराड़ के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने की मांग की, लॉरेंस बिश्नोई का है करीबी