Johnny Walker Interesting Facts: आज कॉमेडियन जॉनी वॉकर (Johnny Walker) की 19वीं डेथ एनिवर्सरी है. उनका जन्म 11 नवंबर 1926 को हुआ था. बचपन में उनका नाम बदरुद्दीन जमालुद्दीन काजी था और वो 6वीं क्लास तक पढ़े. आम बच्चों की तरह उनका भी बचपन कट ही रहा था लेकिन जॉनी पर मुसीबतों का पहाड़ तब टूट पड़ा जब उनके पिता की नौकरी चली गई. इसके बाद उनका परिवार मुंबई आ गया और 10 भाई बहनों में दूसरे नबंर के जॉनी पर भी परिवार की जिम्मेदारी आ गई.

 

मुंबई में उन्होंने बस कंडक्टर का काम करना शुरू कर दिया. इस काम से उन्हें हर महीने 26 रुपए मिलते थे. बस में कंडक्टर का काम करते हुए वो अपने मजाकिया अंदाज में इस तरीके से लोगों को बुलाते थे कि हर कोई उनसे आकर्षित हो जाता. इस दौरान वो मिमिक्री कर लोगों को इंटरटेन भी किया करते थे. ऐसे में ही एक रोज उनकी मुलाकात एक्टर बलराज साहनी (Balraj Sahani)से हुई. बलराज जॉनी इनकी बातों से खासा इंप्रेस हुए और उनकी मुलाकात बेहतरीन एक्टर और डायरेक्टर गुरु दत्त (Guru Dutt) से करवा दी.



 

जब जॉनी गुरुदत्त से मिले तो उन्होंने उनके सामने शराबी की एक्टिंग की और वो एक्टिंग ऐसी थी कि गुरु दत्त नाराज हो गए कि वो उनके सामने शराब पीकर आए हैं लेकिन जब बाद में गुरुदत्त को पता चला कि जॉनी एक्टिंग कर रहे थे तो गुरुदत्त ने उन्हें गले लगा लिया. और उनका नाम बदरुद्दीन जमालुद्दीन काजी से बदलकर अपनी पसंदीदा स्कॉच ब्रांड के नाम पर जॉनी वॉकर रख दिया. इस दौरान गुरुदत्त उनकी फिल्म बाजी के डायरेक्शन में बिजी थे. इस फिल्म में गुरुदत्त ने जॉनी के लिए एक अलग से सीन लिखा. और उन्हें फिल्म में काम करने का मौका दिया. इस फिल्म में उनके किरदार को खासा पसंद किया गया. बस फिर क्या था यहीं से जॉ़नी का फिल्मी करियर शुरु हो गया.



 

जॉनी ने अपनी जिंदगी में लगभग 300 फिल्मों में काम किया है. उन्होंने कभी एक्टिंग नहीं सीखी थी पर ये कला बचपन से ही उनमें थी. उनकी बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग के लोग दिवाने थे. मोहम्मद रफी ने सबसे ज्यादा गाने जॉनी वॉकर के लिए ही गाए हैं, फिल्म के डिस्ट्रीब्यूटर्स उनके गाने फिल्म में रखने के लिए अलग से पैसे दिया करते थे. वो पहले ऐसे एक्टर थे जिसने संडे की छुट्टी लेना शुरू किया था, साथ ही जॉनी इंडस्ट्री के ऐसे पहले एक्टर रहे हैं जिन्होंने पर्सनल मैनेजर रखना शुरु किया था. जॉनी ने 96 साल की उम्र में 29 जुलाई 2003 को दुनिया को अलविदा कह दिया था.