एक्सप्लोरर
Advertisement
Superhit Filmy Scene: जब लड़की देखने आए मेहमानों को Johny Lever ने पिला दी थी नमक वाली चाय, लोगों को खूब पसंद आया था उनका भुलक्कड़ी अंदाज़
फिल्म बाज़ीगर में जॉनी लिवर ने एक ऐसे नौकर का किरदार निभाया था जिसे भूलने की बीमारी है.इस फिल्म में जॉनी लिवर ने एक से बढ़कर एक कॉमेडी सीन्स दिए थे जो कि आज भी खूब देखे जाते हैं.
फिल्म बाज़ीगर(Baazigar) को रिलीज हुए 27 साल से ज्यादा का वक़्त हो चुका है. यह फिल्म अपने समय की सुपरहिट फिल्मों में से एक थी और इसमें शाहरुख़ खान(Shahrukh Khan) ने नेगेटिव किरदार निभाया था. हालांकि, आज हम बात किंग खान की नहीं बल्कि इस सस्पेंस थ्रिलर फिल्म में ज़बरदस्त कॉमेडी करने वाले जॉनी लिवर(Johny Lever) की करेंगे. बाज़ीगर में जॉनी लीवर ने एक ऐसे नौकर का किरदार निभाया था जिसे भूलने की बीमारी है.
फिल्म में दिखाया जाता है कि अहमदाबाद से बजोडिया सेठ अपने बेटे के रिश्ते के लिए फ़ोन लगाते हैं लेकिन ये क्या ? घर के हेड सर्वेंट जॉनी यही भूल जाते हैं कि उनका मालिक कौन है ? फिल्म के एक अगले सीन में जब काजोल घर के सभी नौकरों की क्लास लगाती हैं और पूछती हैं कि, ‘तुम लोग ये कैसे भूल गए कि एअरपोर्ट पर गाड़ी भेजना थी?’ जिसपर जॉनी अपनी चिरपरिचित कॉमिक स्टाइल में कहते हैं, ‘ एअरपोर्ट पर गाड़ी भेजने की क्या ज़रुरत थी वहां तो हवाई जहाज़ होते हैं ना’.
जॉनी के कॉमेडी का पंच यहीं नहीं रुकता, रिश्ते की बात करने घर आए मेहमानों को चाय पिलाने के चक्कर में वह गड़बड़ कर बैठते हैं और बजोडिया सेठ को नमक वाली चाय पिला देते हैं. उस चाय में चाय पत्ती ही नहीं होती जिसे पीकर मेहमानों की हवाइयां उड़ जाती हैं.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
विश्व
टेलीविजन
क्रिकेट
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion