फिल्म ‘जोजी‘ को दिलेश पोथन ने डायरेक्ट किया है. जिसमें बाबूराज, शम्मी थिलाकन, उनिमया प्रसाद और अलिस्टेयर अलेक्स अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं. बता दें कि ये फिल्म शेक्सपीयर के नाटक 'मैकबेथ' पर आधारित है. इसकी कहानी में आपको लालच, मर्डर और बहुत सारा सस्पेंस देखने को मिलेगा.


7 अप्रैल को अमेजन पर रिलीज होगी 'जोजी'


फिल्म में मेनलीड में नजर आने वाले पोथन और फाजिल इससे पहले दो फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं. वहीं विजय सुब्रह्मण्यम ने इस पर बात करते हुए बताया कि ‘जोजी’ में एक बार फिर इन दोनों ने बहुत ही शानदार काम किया है. और अमेजन प्राइम वीडियो का मकसद दर्शकों को लगातार मनोरंजन करना ही है. और हम सबको विश्वास है कि ये फिल्म भी दर्शकों को बहुत पसंद आने वाली है.



शेक्सपीयर की नाटक पर आधारित है फिल्म


वहीं बात करें फिल्म की कहानी की तो ये कहानी इंजीनियरिंग की पढ़ाई छोड़ने वाले जोजी के आसपास घूमती रहती है. फाजिल की मानें तो जैसे ही उन्होंने फिल्म की कहानी और अपने रोल को सुना तो इसके लिए हां बोलने में उन्हें जरा भी देर नहीं लगी.





ये भी पढ़ें-


ब्वॉयफ्रेंड के साथ रहती हैं अलाना पांडे, बताया लिव-इन रिलेशन पर ऐसा है पैरेंट्स के रिएक्शन


Photos: डिलीवरी के दो महीने बाद काम पर लौटी अनुष्का शर्मा, सेट पर खुश और एक्साइटेड दिखाई दीं एक्ट्रेस