एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है. राम चरण और जूनियर एनटीआर की फिल्म को बहुत पसंद किया जा रहा है. फिल्म ने ओपनिंग डे पर ही धमाकेदार कलेक्शन कर डाला था. आरआरआर को रिलीज हुए करीब 10 दिन होने वाले हैं और ये फिल्म अभी भी रुकने का नाम नहीं ले रही है. रोजाना धमाकेदार कलेक्शन कर रही है. आरआरआर अब बाहुबली 2 के रिकॉर्ड को भी तोड़ने जा रही है.


आरआरआर का जलवा तेलुगू स्टेट्स में अभी भी चल रहा है. शानदार रिस्पॉन्स और लोगों की तारीफ के बाद फिल्म ने ओपनिंग डे पर आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में 73.92 करोड़ का बिजनेस किया था. अब फिल्म 400 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है. तेलुगू स्टेट में ये फिल्म बाहुबली  द कंक्लूजन का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए तैयार है.


आरआरआर के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो ये फिल्म दुनियाभर में करीब 800 करोड़ का बिजनेस कर चुकी है. अभी भी ये फिल्म कई रिकॉर्ड्स तोड़ने के लिए तैयार है. राम चरण और जूनियर एनटीआर की एक्टिंग की खूब तारीफ हो रही है. हर कोई उनका दीवाना हो गया है.


ऑडियन्स से लेकर सेलिब्रिटी तक हर कोई आरआरआर की तारीफ कर रहा है. बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत ने एसएस राजामौली की फिल्म की तारीफ की है. उन्होंने एसएस राजामौली के लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया था.उन्होंने राजामौली को अपना रोल मॉडल बताया था. उन्होंने राजामौली को इंडियन सिनेमा का महान डायरेक्टर कह डाला था.


आरआरआर की बात करें तो फिल्म में राम चरण और जूनियर एनटीआर के साथ आलिया भट्ट और अजय देवगन भी नजर आए हैं. आलिया और अजय का किरदार दमदार है. जिसे देखकर हर कोई इंप्रेस हो गया है.


वहीं बाहुबली 2 की बात करें तो इसे भी एसएस राजामौली ने डायरेक्ट किया था. इस फिल्म के दोनों ही भाग ने सिनेमाघरों पर धामल मचाया था. अब राजामौली की आरआरआर उनकी ही फिल्म बाहुबली 2 का रिकॉर्ड तोड़ने वाली है.


ये भी पढ़ें: मिर्जापुर के बबलू भैया को इस एक बात ने कर दिया था परेशान, लोगों के ताने सुन खूब रोए थे विक्रांत


Malaika Arora Health Update: अपने एक्सीडेंट से बुरी तरह डर गईं हैं मलाइका अरोड़ा, बहन अमृता अरोड़ा ने बताया कैसी है तबीयत