(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
इस सिंगर को रियलिटी शो Indian Idol में किया गया था रिजेक्ट, आज हैं फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार
फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसे सिंगर हैं, जिनका गाना सुनते ही आपका दिन बन जाता है. आज हम आपको ऐसे ही एक सिंगर के बारे में बताने जा रहे हैं और वो कोई और नहीं बल्कि जुबिन नौटियाल हैं.
संगीत सभी को बहुत पसंद होता है. किसी को रोमांटिक, किसी को पार्टी सॉन्ग पसंद होते हैं तो कुछ लोग अपने दिमाग को शांत करने के लिए म्यूजिक सुनते हैं. संगीत में इतनी शक्ति होती है कि यह उदास चेहरे पर भी मुस्कान ला सकता है और लोगों का तनाव कम करके उन्हें अच्छा महसूस करा सकता है. फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसे सिंगर हैं, जिनका गाना सुनते ही आपका दिन बन जाता है. आज हम आपको ऐसे ही एक सिंगर के बारे में बताने जा रहे हैं और वो कोई और नहीं बल्कि जुबिन नौटियाल हैं.
View this post on Instagram
जुबिन के लिए यह मुकाम हासिल करना आसान नहीं था. इसे पाने के लिए जुबिन को काफी संघर्ष करना पड़ा था. इतना ही नहीं जुबिन को कई बार रिजेक्शन का मुंह देखना पड़ा था. उसके बाद उन्होंने अपने नोट्स ठीक किए और सबको दिखा दिया कि वह सिंगिंग में किसी से कम नहीं हैं. आज जुबिन के जन्मदिन पर हम आपको बताते हैं कि उन्होंने इस मुकाम को हासिल करने के लिए कितनी मेहनत की है.
View this post on Instagram
जुबिन नौटियाल 17 साल की उम्र में सिंगर बनने के लिए मुंबई आ गए थे. वह एक रियलिटी शो का हिस्सा बनने आए थे. उन्होंने इंडियन आइडल के लिए ऑडिशन दिया लेकिन उन्हें रिजेक्ट कर दिया गया. जिसके बाद वह शहर लौट आए. घर जाकर जुबिन ने तीन साल तक रियाज किया और उसके बाद वापस मुंबई आ गए और हाल ही में वह इस शो में स्पेशल गेस्ट बनकर आए.
View this post on Instagram
जुबिन जब 17 साल की उम्र में संघर्ष करने मुंबई आए तो उनकी मुलाकात एआर रहमान से हुई. हाल ही में जब जुबिन इंडियन आइडल में आए थे तो उन्होंने बताया था कि जब वे पहली बार मुंबई आए थे तो ऑडिशन से रिजेक्ट होने के बाद कई डायरेक्टर्स से मिले थे. उन्होंने एआर रहमान से मुलाकात की. जुबिन ने बताया था कि एआर रहमान ने जुबिन की आवाज सुनी थी तो उन्होंने कहा था कि अब तुम्हें रियाज की बहुत जरूरत है. आवाज अभी बनी नहीं है. अब तुम घर वापस जाओ और रियाज करो और वापस मुंबई आ जाओ. जुबिन को पहचान फिल्म सोनाली केबिल के गाने एक मुलक से मिली. जिन्होंने जुबिन नौटियाल को सुपरस्टार बनाया.