जूही चावला बॉलीवुड इंडस्ट्री में खबूसरत अभिनेत्रियों में शामिल हैं. जूही चावला ने हिंदी सिनेमा में कई शानदार और सुपर हिट फिल्में दी हैं. जूही चावला ने साल 1984 में मिस इंडिया का खिताब अपने नाम किया था. वहीं जूही चावला ने अपने फिल्मी करियार की शुरुआत साल 1986 से की थी और फिर उसके बाद वो देखते ही देखते सफलता की सीढ़ी चढ़ती चली गईं. जूही चावला के जीवन में एक ऐसा भी समय आया था जब उन्होंने अपने करियर के बीच किसी को भी नहीं आने दिया. यहां तक की अपनी खुद की शादी को भी नहीं आने दिया.



इस बात से तो हर कोई वाकिफ़ है कि जूही चावला ने अपनी शादी की बात हर किसी से छिपा कर रखी थी. लेकिन उसके पीछे की वजह क्या थी. ये हम आपको अपनी इस स्टोरी में बताने जा रहे हैं. जूही ने अपने करियर के पीक पर बिजनेसमैन जय मेहता से शादी कर ली थी. आपको बता दें, जूही चावला जब जय मेहता से मिली थीं तब उनकी पहली पत्नी सुजाता बिड़ला की मौत हो चुकी थी. सुजाता की मौत एक प्लेन क्रैश में हुई थी.जूही चावला से उनके पति जय 7 साल बड़े हैं.



एक इंटरव्यू के दौरान जूही चावला ने बताया कि, ‘मैं उस समय अपने फिल्मी करियर में  उंचाईयों को छू रही थी. मुझे बहुत सी फिल्मों में काम करने के ऑफर मिल रहे थे और साथ ही मैं अपने करियर को लेकर काफी पजेसिव थी. मैं अपने फिल्मी करियर को जारी रखना चाहती थी. मैं किसी भी चीज को अपने करियर में नहीं लाना चाहती थी. लेकिन उसी बीच शादी भी हो गई और मैंने इस बात को छूपाना ही सही समझा.’