नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस जूही चावला लॉकडाउन के कारण गंभीर रूप से प्रभावित हुए किसानों की मदद के लिए सामने आई हैं. एक्ट्रेस की मुंबई से कुछ दूरी पर एक कृषि भूमि है. बता दें कि जूही की जमीन पर विशेषज्ञों की टीम द्वारा ऑर्गेनिक फार्मिंग का अभ्यास किया जाता है. अब एक्ट्रेस ने भूमिहिन किसानों को इस जमीन पर खेती करने के लिए आमंत्रित किया है. भूमिहिन किसान अब इस जमीन पर धान की खेती कर सकते हैं.


एक वेब न्यूज पोर्टल से बात करते हुए जूही चावला ने कहा, ''मैंने अपनी जमीन भूमिहीन किसानों को देने का फैसला किया है. किसान जमीन पर खेती कर सकेंगे वह इस मौसम में चावल उगा सकते हैं. बदले में हम अपने लिए इस खेती से छोटा सा हिस्सा रखेंगे.''


जूही ने आगे कहा, "यह कोई नई बात नहीं है. पुराने वक्त में लोग इसी प्रकार से खेती करते थे. यह एक अच्छी बात है. किसानों को जमीन की मिट्टी के साथ-साथ हवा और कई अन्य पहलुओं का अच्छे से पता है.''


बता दें कि जूही चावला ने अपने लोगों से धान की इस खेती पर नजर बनाए रखने को कहा है. ताकि धान की खेती के लिए केवल जैविक पद्धतियों का ही उपयोग किया जाए और किसी भी प्रकार का रसायन फार्म पर न आए.


उन्होंने कहा, ''यह हमारे लिए और किसानों के लिए दोनों के लिए बेहतर है. इस तरह हम स्मार्ट वर्क करेंगे. इस लॉकडाउन ने हमें बहुत कुछ सिखाया है.''


ये भी पढ़ें:


TikTok Viral Video: रितेश देशमुख का सिर धड़ से हुआ अलग, वीडियो देख भौचक्के रह गए लोग


वृद्धाश्रम में रहने के लिए मजबूर हैं 'महाभारत' के 'इंद्र', सुभाष घई की कई सुपरहिट फिल्मों में कर चुके हैं काम