Imran Khan Proposed Juhi Chawla : आमिर ख़ान (Aamir Khan) के भांजे और फिल्म अभिनेता इमरान ख़ान (Imran Khan) ने हाल ही में अपना 39वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया. इस मौके पर इमरान को ढेर सारी शुभकामनाएं मिलीं. इन्हीं शुभकामनाओं के बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस जूही चावला ने भी इमरान को जन्मदिन की मुबारकाबद दी जो कि सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. दरअसल, जन्मदिन की मुबारकबाद देते हुए जूही ने इमरान से जुड़ा एक ऐसा खुलासा कर दिया जिसे पढ़कर आपको भी हंसी आ जाएगी.


जूही ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर और इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया जिसमें उन्होंने इमरान को ढेर सारा प्यार दिया और साथ ही ये भी बता दिया कि जब वो 6 साल के थे तब उन्होंने एक्ट्रेस को प्रपोज़ किया था. जी हां, आपने एकदम सही पढ़ा जब इमरान 6 साल के थे तब उन्होंने जूही चावला का प्रपोज़ किया था यानी बचपन में ही इमरान, जूही के ऊपर अपना दिल हार बैठे थे पर ज़ाहिर है उस वक्त जूही, इमरान से काफी बड़ी रही होंगी इसलिए इस लव स्टोरी का पूरा हो पाना उस वक्त नामुमकिन था.


एक्ट्रेस ने इतन साल बाद इमरान के इस प्यार का खुलासा करते हुए जो पोस्ट शेयर किया है उसमें उन्होंने तीन फोटो का एक कोलाज शेयर किया है.इस कोलाज में एक तरफ जूही और इमरान के यंग फोटो नज़र आ रहे हैं और तीसरी फोटो में छोटे इमरान दिख रहे हैं. फोटो शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, 'इमरान ने मुझे तब प्रपोज़ किया था जब वो 6 साल के थे. हीरे की पहचान तब से है उसमें. मेरे अब तक के सबसे कम उम्र के प्रेमी को जन्मदिन की बधाई. आपके लिए 100 पेड़ इमरान'.