90 के दशक में बॉलीवुड में कई अभिनेत्रियों का बोलबाला था जिनमें से एक नाम किमी काटकर (Kimi Katkar) का भी था. किमी ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत तब की थी जब वह केवल 20 साल की थीं. उनकी पहली फिल्म का नाम 'पत्थर दिल' था जिसमें उनका सपोर्टिंग रोल था. इसके बाद उनकी कुछ फ़िल्में और आईं लेकिन उन्हें पहचान मिली 'एडवेंचर ऑफ़ टार्जन' नाम की फिल्म से जिसके बाद उन्हें 'टार्जन गर्ल' के नाम से पहचाना जाने लगा था.




इसके बाद किमी के करियर को ऊंचाई तब हासिल हुई उन्होंने 1991 में आई फिल्म 'हम' में महानायक अमिताभ बच्चन के साथ काम किया. इस फिल्म में दोनों पर फिल्माया गाना 'जुम्मा चुम्मा दे दे' आज भी पॉपुलर है और अपने ज़माने में तो ये गाना बेहद सुपरहिट था. इस फिल्म के बाद किमी का फ़िल्मी करियर रफ़्तार पकड़ चुका था लेकिन 1992 में तभी उन्होंने शादी करके फ़िल्मी दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कहने का फैसला कर लिया . किमी ने जाने-माने फोटोग्राफर और फिल्म निर्माता शांतनु शौरी से शादी कर अपना घर बसा लिया और फ़िल्मी दुनिया से दूर हो गईं.




1992 में किमी की आखिरी फिल्म रिलीज हुई थी जिसका नाम जुल्म की हुकूमत था और इस फिल्म में गोविंदा और धर्मेंद्र जैसे सितारों ने काम किया था. बहरहाल , शादी के बाद किमी एक बेटे की मां बनीं जिसका नाम उन्होंने सिद्धांत रखा है. शादी के बाद किमी कुछ समय के लिए ऑस्ट्रेलिया शिफ्ट हो गई थीं लेकिन फिर वह वापस इंडिया आ गईं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, किमी अब गोवा में अपने परिवार के साथ रहती हैं.