When Meena Kumari had given her bungalow to Mumtaz: एक्ट्रेस मुमताज़ (Mumtaz) ने महज़ 12 साल की उम्र में ही फिल्म इंडस्ट्री में काम करना शुरू कर दिया था. उन्होंने अपने शानदार करियर में कई सुपरहिट फिल्में दीं. मुमताज (Mumtaz) ने राजेश खन्ना (rajesh Khanna) के साथ लगभग 9 फिल्मों में काम किया, जिनमें से लगभग सभी हिट रहीं. वहीं ट्रेजिडी क्वीन के नाम से मशहूर एक्ट्रेस मीना कुमारी (Meena Kumari) ने मुमताज़ (Mumtaz) को अपना बंगला कौड़ियों के दाम पर बेच दिया था.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मीना कुमारी (Meena Kumari) ने मुंबई के कार्टर रोड पर अपने बंगले को मुमताज़ को दे दिया था वो भी सिर्फ 3 लाख रुपए में. लोग इस बारे में कम ही जानते हैं कि मीना कुमारी (Meena Kumari) ने मुमताज का एक कर्ज उतारने के लिए ऐसा किया था. इस बात का खुलासा खुद मुमताज (Mumtaz) के भाई शाहरुख ने एक इंटरव्यू में किया था.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मीना कुमारी के लिए मुमताज़ ने एक फिल्म में काम किया था. हालांकि, उस वक्त मीना कुमारी एक्ट्रेस को उनकी फीस नहीं दे पाई थीं जो 3 लाख रुपये थी. हालांकि, मुमताज ने कभी मीना कुमारी से पैसे नहीं मांगे. लेकिन ट्रेजिडी क्वीन ये बात भुला नहीं पाई थीं.
मुमताज के भाई शाहरुख ने इंटरव्यू में कहा, 'मीना कुमारी कैंसर से जूझ रही थीं. हॉस्पिटल के बेड पर वो खून की उल्टियां कर रही थीं. उसी दौरान उन्होंने मुमताज़ को बुलाया अपना मुंबई के कार्टर रोड़ वाला बंगला उन्हें दे दिया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उस बंगले में मुमताज तो कभी नहीं रहीं लेकिन उनके भाई का परिवार आज भी उस बंगले में रहता हैं.
यह भी पढ़ेंः
जब Amitabh Bachchan की एक बात से नाराज हो गए थे Salim Khan, बिगड़ गए थे सालों के रिश्ते