बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद देश भर में उन्हें इंसाफ दिलाने के लिए उनका परिवार और देश भर में उनके फैंस कैंपेन चला रहे हैं. वहीं अब सुशांत को इंसाफ दिलाने की मांग विदेश में भी उठने लगी है. दरअसल, हाल ही में सोशल मीडिया पर सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने ये वीडियो शेयर किया है.


इस वीडियो को देखने के बाद साफ है कि कैसे विदेश में भी सुशांत को इंसाफ दिलाने की लोग कोशिश कर रहे हैं. वहीं इस वीडियो की बात करें तो इसमें आप देख सकते हैं कि कैलिफोर्निया में सुशांत को इंसाफ दिलाने को लेकर पोस्टर लगे हैं. सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने अमेरिका में लगे बिलबोर्ड की फोटो सोशल मीडिया में साझा की है. फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- 'कैलिफोर्निया में भाई का बिलबोर्ड. यह द ग्रेड मॉल पार्कवे से बाहर निकलने के ठीक 880 उत्तर की ओर है. यह एक वर्ल्ड वाइड आंदोलन है.





सोशल मीडिया पर चल रहा है सुशांत के लिए कैंपेन


सोशल मीडिया पर सुशांत के फैन्स #JusticeForSushantSinghRajput के जरिए न्याय की मांग कर रहे हैं. दरअसल, सुशांत के फैंस ने इंसाफ के लिए #Warriors4SSR कैंपेन शुरू किया है, जिसमें सुशांत के परिवार ने भी हिस्सा लिया. इस डिजिटल कैम्पेन में सुशांत की एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे भी शामिल हुईं.





आपको बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत का शव 14 जून को उनके बांद्रा स्थित घर में पंखे से झूलता मिला था. मुबंई और बिहार पुलिस के बाद इब इस मामले की जांच सीबीआई कर रही है. सुशांत के पिता केके सिंह ने 25 जुलाई को पटना में रिया चक्रवर्ती सहित 6 आरोपियों के खिलाफ उनके बेटे के साथ धोखाधड़ी करने और उन्हें खुदकुशी के लिए उकसाने का केस दर्ज करवाया था.





वहीं, मुंबई और बिहार पुलिस की तनातनी के बीच बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले को सीबीआई ने अपने हाथ में ले लिया है. सीबीआई ने इस मामले की जांच एंटी करप्शन यूनिट 6, नई दिल्ली से करवाने का फैसला लिया है.