Justin Bieber Health Update: पैरालिसिस के बाद अब कैसी है जस्टिन बीबर की तबीयत, पत्नी ने बताया हाल
Justin Bieber Health Update : मशहूर पॉप सिंगर जस्टिन बीबर (Justin Bieber) ने कुछ समय पहले ये बताया कि उनके चेहरे पर रामसे हंट सिंड्रोम वायरस (Ramsay Hunt Syndrome) ने अटैक किया है.
![Justin Bieber Health Update: पैरालिसिस के बाद अब कैसी है जस्टिन बीबर की तबीयत, पत्नी ने बताया हाल Justin Bieber Wife Hailey Bieber Share pop Singer Health update after Facial Paralysis Justin Bieber Health Update: पैरालिसिस के बाद अब कैसी है जस्टिन बीबर की तबीयत, पत्नी ने बताया हाल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/16/5e649130b0a3102d514031be0c9ed9b6_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Justin Bieber Paralysis Update : मशहूर पॉप सिंगर जस्टिन बीबर (Justin Bieber) ने कुछ समय पहले ये बताया कि उनके चेहरे पर रामसे हंट सिंड्रोम वायरस (Ramsay Hunt Syndrome) ने अटैक किया है जिसकी वजह से उनका चेहरा पैरालाइज़्ड हो गया है. जस्टिन के पैरालिसिस के बारे में जानकर उनके फैंस का दिल टूट गया और लोग उन्हें जल्दी ठीक होने की दुआ देने लगे. अब इस बीच जस्टिन की पत्नी हैली बीबर (Hailey Bieber)ने सिंगर का हेल्थ अपेडट दिया है. हैली बीबर (Hailey Bieber) के मुताबिक जस्टिन पहले से ठीक हैं और बेहतर हो रहे हैं.
गुड मॉर्निंग अमेरिका से बात करते हुए हैली बीबर (Hailey Bieber) ने कहा, ' वो हर दिन बेहतर कर रहा है. वो बहुत अच्छा महसूस कर रहा है. ज़ाहिर है जो हुए वो काफी डरावना था और बहुत अचानक था, लेकिन अब वो एकदम ठीक हो रहा है. हर एक व्यक्ति ने शुभकामनाएं, सलाह दीं. यह ये देखना बहुत खूबसूरत था.'
जस्टिन ने ख़ुद बताई थी पैरालाइज़्ड होने की बात..
कुछ दिन पहले अपने इंस्टाग्राम पर सोशल मीडिया पर जस्टिन बीबर (Justin Bieber) ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने बताया कि वो रामसे हंट सिंड्रोम (Ramsay Hunt Syndrome) नाम की बीमारी से पीड़ित हैं. जिसकी वजह से उनका चेहरा पैरालाइज हो गया है. जस्टिन (Justin Bieber Video) वीडियो में कहते हैं, 'मुझे एक वायरस की वजह से ये बीमारी हुई है, जिसने मेरे काम और मेरे चेहरों की नसों पर अटैक कर दिया है. इसी वजह से मेरे चेहरे के एक तरफ पैरालिसिस हो गया है. मेरी एक आंख झपक नहीं रही है आप ये देख सकते हैं. मैं इस तरफ से स्माइल भी नहीं कर पा रहा हूं, और मेरी नाक इस तरफ हिल भी नहीं पा रही है.'
View this post on Instagram
Justin Bieber Wife: बेहद ग्लैमरस हैं जस्टिन बीबर की वाइफ हैली, तस्वीरें देख आप हो जाएंगे उनके कायल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)