साउथ फिल्मों से स्टार विष्णु विशाल और टेनिस प्लेयर ज्वाला गुट्टा ने कुछ दिनों पहले शादी की है. दोनों की शादी को लेकर फैन्स भी काफी खुश हैं. हालांकि कोरोना के प्रकोप को देखते हुए शादी में करीबी दोस्त और रिश्तेदार ही मौजूद थे, लेकिन दोनों की तस्वीरों की डिमांड लंबे समय से सोशल मीडिया पर हो रही थी. अब दोनों की शादी की तस्वीर भी सामने आ गई है.


शादी के बाद सामने आई तस्वीर में ज्वाला गुट्टा बेहद खूबसूरत लग रही हैं. ज्वाला ने महरून कलर का गाउन पहना हुआ है. जबकि उनके साथ तमिल सुपरस्टार विष्णु विशाल ब्लैक कलर के डिजाइनर सूट में दिख रही हैं. ज्वाला और विष्णु की ये तस्वीर अभी इंस्टा ट्रेंडिंग्स में हैं.






इससे पहले ज्वाला की हल्दी सेरेमनी की तस्वीरें भी सामने आई थीं. ज्वाला के दोस्तों ने उन्हें पहले हल्दी लगाई और बाद में हल्दी के पानी से नहलाया दिया था. उनका ये लुक देखकर लोग सोशल मीडिया पर काफी शेयर भी कर रहे थे. ज्वाला गुलाबी रंग के लहंगे चोली के साथ हेवी ज्वैलरी कैरी करते हुए दिखाई दी थीं. ये उनपर काफी जंच भी रहा था.


ज्वाला गुट्टा की ये दूसरी शादी है. इससे पहले उन्होंने बैडमिंटन प्लेयर चेतन आनंद से शादी की थी. हालांकि ये एक सफल शादी नहीं बन पाई थी और दोनों ने अलग होने का फैसला किया था. बाद में वह विष्णु और ज्वाला को एक-दूसरे से प्यार हो गया. आखिरकार, फैन्स को जिसका इंतजार वो समय भी आ गया और दोनों शादी के बंधन में बंध गए.


ये भी पढ़ें-


लग्जरी कारें और शानदार बंग्ले के मालिक हैं सचिन तेंदुलकर, नेट वर्थ जानकर जाएंगे चौंक


राधे के ट्रेलर से वायरल हो रहा है दिशा पाटनी का बोल्ड लुक, देखें ये 5 तस्वीरें