K Asif: जब मुगल-ए-आजम के म्यूजिक के लिए के आसिफ ने नौशाद के सामने रख दिया नोटों से भरा बैग, मिला था ये जवाब
K Asif Facts के.आसिफ से जुड़े कई दिलचस्प किस्से हैं जैसे मुगले आजम के लिए यादगार म्यूजिक चाहिए था जिसके लिए एक बार वो नौशाद के पास गए और उन्हें नोटों से भरा सूटकेस नौशाद को थमा दिया.
K Asif Birth Anniversary: आज भारतीय सिनेमा के बेहतरीन डायरेक्टर के. आसिफ (K Asif) की 100वीं बर्थ एनिवर्सरी है. के. आसिफ को ऐतिहासिक फिल्म मुगल-ए-आजम के लिए जाना जाता है. आसिफ ने अपने करियर में 2 फिल्में ही बनाईं. जिस दौर में 5 से 10 लाख रुपए में फिल्में बनती थीं, उस दौर में उन्होंने इस फिल्म में 1.5 करोड़ रुपए लगा दिए थे. ये फिल्म के.आसिफ का जुनून कही जाती है. इस फिल्म और के.आसिफ से जुड़े कई दिलचस्प किस्से हैं जैसे के.आसिफ को मुगले आजम के लिए यादगार म्यूजिक चाहिए था जिसके लिए एक दफा वो नौशाद के पास गए और बेहतरीन म्यूजिक के लिए नोटो से भरा सूटकेस नौशाद को थमा दिया. लेकिन नौशाद को ये बात बिल्कुल पसंद नहीं आई और उन्होंने के आसिफ का वो सूटकेस खिड़की के बाहर फैंक दिया और कहा- आसिफ जी यादगार म्यूजिक नोटों से नहीं आता. अब के.आसिफ को उनकी गलती का एहसास हो चुका था तब उन्होंने नौशाद से माफी मांग ली और नौशाद मान गए.
म्यूजिक तो बन गया पर इसमें आवाज किसकी डाली जाए कि ये बेहतरीन बन जाए तो फिर क्या था नौशाद ने आवाज के बारे में सुनते ही बड़े गुलाम अली साहब का नाम सुझा दिया. लेकिन बड़े गुलाम अली तो फिल्मों में गाते नहीं थे तो उन्होंने के.आसिफ से 25000 रुपए की डिमांड कर दी, ये बड़े गुलाम अली का इंकार का एक तरीका था.
लेकिन के.आसिफ कहां मानने वाले थे. उन्होंने 10 हजार का चेक उसी समय गुलाम को थमा दिया और कहा गुलाम साहब आप तो अनमोल हैं. अब बड़े गुलाम अली के पास ना कहने का कोई चारा नहीं बचा था सो उन्होंने हां कह दिया.
इसी तरह एक रोज मुगल-ए-आजम की शूटिंग रेगिस्तान में हो रही थी जिसमें पृथ्वीराज कपूर गर्म रेत पर चलने का सीन फिल्मा रहे थे. लेकिन इस दौराम गर्म रेत से उनके पैरों में छाले पड़ गए और ये बात के.आसिफ को पता चल गई. फिर क्या था उसके बाद जब वो सीन रिशूट हुआ तब कैमरे के सामने पृथ्वीराज रेत पर चलते और बैक कैमरा के.आसिफ. इस तरह उनका डेडिकेशन सभी ने भांप लिया.
Mahima Chaudhry: नए वीडियो में फिर छलके महिमा चौधरी के आंसू, कैंसर के बाद बदले लुक पर कही ये बड़ी बात