BTS At White House: कोरोना महामारी ( Covid 19) की रफ्तार कम होने के बाद संयुक्त राष्ट्र अमेरिका (US) ने एशियाई देशों के लोगों के लिए दरवाजे खोल दिए है. इसका अंदाजा आप हाल ही में मशहूर साउथ कोरियन के-पॉप ग्रुप बीटएस (BTS) के सदस्यों को व्हाइट हाउस में नजर आने से लगा सकते हैं. दरअसल अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) के पॉप बैंड समूह बीटीएस के सदस्यों से राष्ट्रपति भवन व्हाइट हाउस पर मुलाकात की. इस मामले के फोटो वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने हुए हैं. साथ ही बीटीएस ने एक खास मुद्दे पर जो बाइडेन से बातचीत भी की. 


एशियाई लोगों को मिले समान व्यवहार


दरअसल कोविड 19 के बाद से एशियाई लोगों को लोग अलग भाव से देखने लगे थे. अमेरिका में भी कुछ ऐसा ही हाल था. लेकिन जो बाइडेन के बीटीएस ग्रुप से मिलने के बाद आसार बदलते नजर आ रहे हैं. बाइडेन से मुलाकात के वीडियो में बीटीएस के सदस्य अपनी बात रख रहे हैं. ऐसे में बीटीएस बैंड के गायक जीमिन का मानना है कि एशिया से नाता रखने वाले लोगों के खिलाफ फैल रही नफरत से हम काफी दुखी हैं. इसके बाद ग्रुप के अन्य मेंबर सुगा ने अपनी बात रखते हुए बताया है कि एक दूसरे से अलग दिखने और विचार अलग होने में कोई हर्ज नहीं है लेकिन एशियाई लोगों को समान व्यवहार मिलना चाहिए. तो वहीं बैंड के मेंबर आरएम के अनुसार कोविड 19 की वजह से हम लोगों को नफरत की भावना से देखा जाने लगा. ऐसे में मैं राष्ट्रपति जो बाइडेन का धन्यवाद कहूंगा जो उन्होंने इस हेट क्राइम को बदलने के लिए हमारा सहयोग दिया है. 






जो बाइडेन ने शेयर किया वीडियो


बीटीएस और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की मुलाकात का वीडियो खुद बाइडेन ने अपने अपने ऑफिशियल ट्वीटर हैंडल पर शेयर किया है. इस दौरान बाइडेन ने लिखा है कि बीटीएस ग्रुप आपसे मिलकर काफी अच्छा लगा. आपको लोगों का बहुत धन्यवाद जो आप सब एंटी एशियन हेट क्राइम और भेदभाव के खिलाफ अपनी आवाज उठा रहे हैं. इतना ही नहीं POTUS ने भी जो बाइडेन से मुलाकात की वीडियो तस्वीरों को अपने ट्वीटर हैंडल पर शेयर किया है. साथ ही अमेरिकी राष्ट्रपति से मुलाकात को बड़े ही सम्मान की बात बताया है. 


Mika Di Vohti: अपनी होने वाली दुल्हनिया के लिए Mika Singh ने खरीदा बेहद महंगा तोहफा, कीमत जान हैरान रह जाएंगे!


Samrat Prithviraj Banned: रिलीज से पहले अक्षय कुमार की 'सम्राट पृथ्वीराज' को झटका, इन देशों में हुई बैन